थप्पड़ का ऐसा बदला ! 9वीं क्लास के छात्र ने टिफिन में लाया पिस्टल से शिक्षक को मारी गोली, घायल, तीन घंटे ऑपरेशन के बाद निकाली गोली,शिक्षक की तहरीर पर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

थप्पड़ का ऐसा बदला ! 9वीं क्लास के छात्र ने टिफिन में लाया पिस्टल से शिक्षक को मारी गोली, घायल, तीन घंटे ऑपरेशन के बाद निकाली गोली,शिक्षक की तहरीर पर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)। पिटाई से क्षुब्ध कक्षा नौ के छात्र ने शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली को तमंचे से गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है।कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीते सोमवार को किसी बात पर नौंवी कक्षा के छात्र की भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली (40) से कहासुनी हो गई थी। इस पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी थी। इस बात को लेकर छात्र आहत था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

📰 गैरसैंण- उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट,अनुपूरक बजट और 9 विधेयक हुए पारित, दूसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

गुस्से में आकर उसने बदला लेने की नीयत से बुधवार को लंच टाइम के दौरान स्कूल परिसर के कक्षा कक्ष नंबर 14 में अवैध तमंचे से शिक्षक पर फायर झोंक दिया। गोली शिक्षक के कंधे में लगी। फायर की आवाज सुनते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

स्कूल प्रबंधन ने गोली मारने वाले छात्र को पकड़कर पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ ही घायल शिक्षक को गिरीताल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया और स्कूल की छुट्टी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र से पूछताछ की और हमले में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, कारतूस और टिफिन जिसमें तमंचा रखकर लाया था उसे कब्जे में ले लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड की राजनीति में विरोध का  नया अध्याय – कांग्रेस विधायकों ने सदन को बनाया ‘धरना स्थल’, बिस्तर संग रात्रि विश्राम की चेतावनी, विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराज़गी।देखिए वीडियो 📹📹

श्री गुरुनानक कॉलोनी निवासी शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने पुलिस में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार को सबसे पहले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया। इसके बाद वह 9:45 बजे कक्षा नौ में भौतिक विज्ञान विषय पढ़ा रहे थे। कक्षा खत्म होते ही लंच ब्रेक हो गया। तब बच्चे कक्षा से बाहर लंच करने के लिए निकलने लगे। इसी बीच कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलराजपुर निवासी कक्षा नौ का छात्र भी टिफिन लेकर निकलने लगा। उसने टिफिन से तमंचा निकालकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाएं कंधे पर लगी। बताया कि जब छात्र भागने लगा तब अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

मुख्यमंत्री धामी ने की विपक्षी नेताओं से फ़ोन पर की बात, धरना समाप्त करने की अपील, कमिश्नर और CBCID करेगी अपहरण और गोलीकांड प्रकरण की जांच-सीएम।

घर से लाया तमंचा, नहीं था कोई मलाल

आरोपी छात्र ने बताया कि वह तमंचा घर से लंच बॉक्स में रखकर स्कूल लाया था। उसने बीते दिन तमंचा घर की एक अलमारी में रख लिया था। उसने बताया कि शिक्षक उसे आए दिन पीटते थे चाहे उसकी गलती हो या नहीं। उनके इस व्यवहार से वह परेशान था। उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली और घटना को अंजाम दिया। इस दौरान छात्र के चेहरे पर अपनी इस करतूत का कोई मलाल नहीं था। वह फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों के सामने बड़े सहज लहजे में सब कुछ बयां कर रहा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: कथित किडनैप केस में हाई कोर्ट ने  DGP और गृह सचिव को किया तलब, 22 अगस्त को अगली सुनवाई, री-पोलिंग पर HC में कल फिर होगी सुनवाई।

कक्षा में कुछ बच्चे मेज के नीचे छिप गए

स्कूल में कक्षा नौ के एक छात्र ने बताया कि जब उस छात्र ने शिक्षक पर गोली चलाई तब कक्षा कक्ष में 35-36 बच्चे थे। गोली की आवाज सुनते ही कुछ बाहर भाग गए तो कुछ मेज के नीचे छिप गए। इस दौरान स्कूल में अफरातफरी रही, हर कोई यह पूछ रहा था आखिर उसके पास तमंचा कहा से आया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

भराड़ीसैंण विधानसभा में मॉनसून सत्र शुरू होते ही वेल तक पहुंचे विपक्षी विधायक,नैनीताल DM, SSP की बर्खास्तगी की मांग सदन के अंदर गूंज रहे हैं नारे, तीन बार बढ़ाया गया स्थगन का समय।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाई जानकारी

पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम स्कूल परिसर के कक्षा नौ के कक्षा कक्ष नंबर 14 में जाकर छात्र से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाई। इस दौरान टीम ने छात्र से किस तरह से गोली मारी इसका एक रिहर्सल भी कराया। तब छात्र ने बताया कि उसने किस तरह से शिक्षक को तमंचे से फायर झोंका।

***************************************

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव बवाल:हाईकोर्ट में SSP पर बरसे CJ – ‘पूरा गैंग आया था’, SSP का तो ट्रांसफर कर देना चाहिए, डीएम-एसएसपी से मांगा शपथपत्र; अब कल होगी सुनवाई।

मनोचिकित्सक की राय

– परिवार की पृष्ठभूमि बच्चे की परवरिश पर बहुत असर डालती है। परिवार में यदि कोई हथियार है तो उसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए और उनके सामने नहीं निकालना नहीं चाहिए। स्कूल प्रबंधन को भी समय-समय पर बच्चों व शिक्षकों की काउंसलिंग करानी चाहिए। यदि बच्चा शिक्षक की ओर से पीटने की बात कह रहा है तो उसे अपने माता-पिता और स्कूल के प्रधानाचार्य को बतानी चाहिए थी। बहुत से बच्चों को अन्य सहपाठियों के सामने शिक्षक की डांट बर्दाश्त नहीं होती है और अधिक गुस्सा आ जाता है। वह ऐसे में अपने को असहज महसूस करते हैं और कोई भी घातक कदम उठा लेते हैं। – ईश डल्ला, मनोचिकित्सक, रुद्रपुर।

***************************************

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड पंचायत चुनावों के बीच बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव गोलीकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन सीज।

छात्र की ओर से शिक्षक पर गोली चलाने की जानकारी नहीं है। बीईओ से इसकी जानकारी ली जाएगी। विद्यालय में इस प्रकार की घटना निंदनीय है। बच्चों में संस्कार, धैर्य की कमी हो रही है। छोटी-छोटी बातों पर आक्रोशित हो जाते हैं। इसके प्रति बच्चों को समझाने के लिए बीईओ को निर्देशित किया जाएगा। शिक्षक स्कूलों में बच्चों को इस प्रकार की भी जानकारी दें। – कुंवर सिंह रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी, ऊधमसिंह नगर।

***************************************

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

पंचायत चुनाव: बेतालघाट गोलीकांड मामले में निर्वाचन आयोग ने की कड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष बेतालघाट सस्पेंड, सीओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की शासन को संस्तुति।

गोली मारने वाला छात्र उनके विद्यालय में शुरू से अध्ययनरत है। छात्र जो आरोप लगा रहा है वह निराधार हैं। शिक्षक कोई गलती होने पर डांटता तो है ही लेकिन इस तरह छात्र की ओर से उठाया कदम बहुत गलत है। इससे स्कूल के अन्य छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले ली हैं। – वीके मलिक, प्रधानाचार्य, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काशीपुर

***************************************

शिक्षक की तहरीर पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हो गया है। पुलिस घटनाक्रम को लेकर छात्र व उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। – अभय सिंह, एसपी, काशीपुर।

***************************************

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उधम सिंह नगर दिनदहाड़े फायरिंग से दहला , नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के भतीजे की गोलियों से छलनी कर दी हत्या, गांव में फैली  दहशत।

आज सीबीएसई और मान्यता प्राप्त स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षक देंगे धरना

काशीपुर। निजी स्कूल में शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले से शिक्षकों में रोष है। सीबीएसई व मान्यता प्राप्त स्कूलों की कार्यकारिणी ने बैठक करके शिक्षकों की सुरक्षा और स्कूलों के भीतर बढ़ती असुरक्षा पर चर्चा की और स्कूल बंद करने का फैसला लिया।कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर कक्षा नौ के एक छात्र की ओर से तमंचे से जानलेवा हमला करने से शिक्षा जगत में दहशत का माहौल है। इस संबंध में सीबीएसई व मान्यता प्राप्त स्कूलों की कार्यकारिणी ने कुंडेश्वरी रोड स्थित एक भवन में बैठक की।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड-इस रिजॉर्ट में रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी, रेव पार्टी में घमाघम बज रहा था डीजे, आवाज सुन पहुंच गई पुलिस, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, 9 युवतियों समेत 37 लोगों को किया गिरफ्तार।

इसमें शिक्षकों और प्रबंधकों ने कहा कि यह आंदोलन किसी विरोध का प्रतीक नहीं बल्कि शांति और सुरक्षा की अपील का है। उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूल न केवल शिक्षा का केंद्र हो बल्कि पूर्ण सुरक्षा का भी स्थान बने।

वक्ताओं ने कहा कि इस घटना ने शिक्षा जगत में एक नई बहस को जन्म दिया है। क्या शिक्षकों और स्कूलों की सुरक्षा के लिए अलग से नियम बनाए जाने चाहिए? बैठक में तय हुआ कि बृहस्पतिवार को सभी सीबीएसई व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रखे जाएंगे। राज्य बोर्ड से जुड़े स्कूल शांतिपूर्ण आंदोलन को अपना समर्थन और धरना देंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

हल्द्वानी- योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, घर में घुसकर महिला के दुपट्टे से की गई थी योगा ट्रेनर की हत्या,  आरोपी अभय गिरफ्तार; प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला।

बैठक में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे सभी स्कूलों के शिक्षक व प्रबंधक रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला मैदान में एकत्र होंगे। यहां से पैदल मार्च निकालकर सुबह दस बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।

बैठक में ऊधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नायब सिंह धालीबाल, मनोज खेड़ा, राहुल पैगिया, ललित रौतेला, संजय सिंह, पंकज भल्ला, बीबी भट्ट, प्रदीप सपरा, विनीत सिंघल, अनुज भाटिया, सुशील शर्मा, गौरव गर्ग आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आया नया मोड़, हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को दिया आदेश।

स्कूल प्रबंधन समितियों और शिक्षकों ने ये मांगें रखीं

– स्कूलों की सुरक्षा को लेकर ठोस नियम और नीतियां बनाई जाएं

– शिक्षकों को केवल शिक्षा तक सीमित न रखते हुए उनकी सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएं

– भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून और दंडात्मक प्रावधान किए जाएं

– स्कूलों में सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए जाएं ताकि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों दोनों का वातावरण सुरक्षित हो।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा, जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद, बल, दबाव, धोखाधड़ी से सहवास संबंध पर सात साल की जेल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।