उत्तराखंड-इस रिजॉर्ट में रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी, रेव पार्टी में घमाघम बज रहा था डीजे, आवाज सुन पहुंच गई पुलिस, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, 9 युवतियों समेत 37 लोगों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड-इस रिजॉर्ट में रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी, रेव पार्टी में घमाघम बज रहा था डीजे, आवाज सुन पहुंच गई पुलिस, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, 9 युवतियों समेत 37 लोगों को किया गिरफ्तार।

RAVE PARTY CASE RISHIKESH- लक्ष्मणझूला के रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी, पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के साथ साथ 37 युवक-युवतियों पर कड़ी कार्यवाही कर उतारी खुमारी।

ऋषिकेश में चीला नहर के पास एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते हुए पुलिस ने नौ महिलाओं समेत 37 लोगों को पकड़ा। इनमें ज्यादातर मुजफ्फरनगर के खाद व्यापारी शामिल थे जिन्हें एक खाद कंपनी के एरिया मैनेजर ने बुलाया था। मानसून के कारण रिजॉर्ट बंद रखने के आदेश थे फिर भी पार्टी चल रही थी। पुलिस ने सभी पर जुर्माना लगाया और रिजॉर्ट मालिक पर मुकदमा दर्ज किया।

ऋषिकेश: पौड़ी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने रिसॉर्ट में छापा मारकर वहां चल रही रेव पार्टी का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किया है।सभी लोग यूपी के मुजफ्फनगर के दुकानदार हैं।

पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल और रामझूला चौकी प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने भोगपुर इलाके में स्थित रिसोर्ट में छापेमारी की, जिसमें गैर राज्यों से पहुंचे लोगों की रेव पार्टी होते हुए पकड़ी गई। जबकि बारिश के चलते एसडीएम यमकेश्वर ने एक जुलाई से सभी रिजॉर्ट को बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं।ऐसे में पुलिस ने होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

📰 गैरसैंण- उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट,अनुपूरक बजट और 9 विधेयक हुए पारित, दूसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

इसके अलावा रेव पार्टी के आयोजन की पहचान मवाना उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। जो एग्रीकल्चर कंपनी का मैनेजर है। कंपनी में चार करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए मनोज ने दुकानदारों को लोक लुभावनी स्कीम के तहत रेव पार्टी में आमंत्रित किया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव बवाल:हाईकोर्ट में SSP पर बरसे CJ – ‘पूरा गैंग आया था’, SSP का तो ट्रांसफर कर देना चाहिए, डीएम-एसएसपी से मांगा शपथपत्र; अब कल होगी सुनवाई।

पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पकड़े गए सभी 37 लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया की पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित होटलों, रिजॉर्ट और होम स्टे आदि में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में बीते 18 अगस्त को रात्रि में थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी चीला क्षेत्रान्तर्गत ईवाना रिजॉर्ट में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड की राजनीति में विरोध का  नया अध्याय – कांग्रेस विधायकों ने सदन को बनाया ‘धरना स्थल’, बिस्तर संग रात्रि विश्राम की चेतावनी, विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराज़गी।देखिए वीडियो 📹📹

सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला मय फोर्स के पहुंचे तो देखा कि रिजॉर्ट में कुछ लोग तेज आवाज में गाने बजाकर हुडदंग कर रहे है। क्योंकि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर द्वारा मानसून और बरसात के मौसम के दृष्टिगत सभी होटल व रिसॉर्ट एक जुलाई 2025 से बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद ईवाना रिजॉर्ट में अवैध रूप से रेव पार्टी आयोजित कर कुछ युवक और युवतियां डांस कर रही है। जब उनसे पार्टी आयोजन के सम्बन्ध में अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया।तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस सम्बन्ध में होटल संचालक के खिलाफ थाना लक्ष्मझूला पर मुकदमा अपराध संख्या 55/2025, धारा- 223 BNS पंजीकृत किया गया। वहीं अन्य 37 लोगों के खिलाफ 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाही की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

मुख्यमंत्री धामी ने की विपक्षी नेताओं से फ़ोन पर की बात, धरना समाप्त करने की अपील, कमिश्नर और CBCID करेगी अपहरण और गोलीकांड प्रकरण की जांच-सीएम।

रेव पार्टी प्रकरण में पूछताछ में हुआ खुलासा – उर्वरक कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए आयोजित की गई थी पार्टी

रेव पार्टी प्रकरण में पूछताछ में हुआ खुलासा: उर्वरक कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए आयोजित की गई थी पार्टी. पार्टी आयोजक मनोज कुमार द्वारा पूछताछ में बाताया कि वह एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है. कंपनी ने उसे इस मानसून सीज़न में चार करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा करने का लक्ष्य दिया था, जिसे वह हासिल नहीं कर पा रहा था. इसके तहत उसने अपने डिस्ट्रीब्यूटरों व दुकानदारों को अधिक उर्वरक खरीदने के लिए लुभावने पैकेज का ऑफर दिया और उन्हें रेव पार्टी में आमंत्रित किया. प्रथम चरण में उसने मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों को पार्टी में शामिल कर कंपनी का लक्ष्य पूरा करने हेतु प्रेरित किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उधम सिंह नगर दिनदहाड़े फायरिंग से दहला , नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के भतीजे की गोलियों से छलनी कर दी हत्या, गांव में फैली  दहशत।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।