हल्द्वानी- योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, घर में घुसकर महिला के दुपट्टे से की गई थी योगा ट्रेनर की हत्या,  आरोपी अभय गिरफ्तार; प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला।

हल्द्वानी- योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, घर में घुसकर महिला के दुपट्टे से की गई थी योगा ट्रेनर की हत्या,  आरोपी अभय गिरफ्तार; प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला।

FEMALE YOGA TRAINER MURDER CASE
हल्द्वानी पुलिस ने योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अभय को गिरफ्तार किया है। 30 जुलाई को मुखानी में उसके किराए के कमरे में ज्योति का शव मिला था।

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 जुलाई को महिला योग ट्रेनर की हत्या का पुलिस ने 22 दिन बाद खुलासा किया है।पुलिस में पूरे मामले में योग ट्रेनिंग सेंटर संचालक के छोटे भाई अभय को गिरफ्तार किया। पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया कि हत्यारे के बड़े भाई से महिला योग टीचर के अवैध संबंध थे।जिससे नाराज छोटे भाई ने महिला की हत्या कर दी।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को मुखानी के एक कमरे में ज्योति का शव मिला था। 31 जुलाई को ज्योति की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

📰 गैरसैंण- उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट,अनुपूरक बजट और 9 विधेयक हुए पारित, दूसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी अभय कुमार उर्फ राजा गोल चौक वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। योग ट्रेनर की हत्या के मामले में मृतका की मां ने 3 अगस्त को मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका जिस योग सेंटर में काम कर रही थी। उसको दो भाई चलाते थे। महिला का बड़े भाई से अवैध संबंध था। लेकिन छोटे भाई अभय को ये संबंध नागवार गुजरा और उसने महिला योग ट्रेनर की हत्या कर दी।

पूछताछ में आरोपी अभय यदुवंशी ने बताया कि उसके बड़े भाई की फिटनेस योग सेंटर नाम से एकेडमी है। जिसे दोनों भाई मिलकर चलाते थे। योग सेंटर मैनेजमेंट के सारे काम अभय देखता था।उसी सेंटर में मृतका भी काम करती थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

मुख्यमंत्री धामी ने की विपक्षी नेताओं से फ़ोन पर की बात, धरना समाप्त करने की अपील, कमिश्नर और CBCID करेगी अपहरण और गोलीकांड प्रकरण की जांच-सीएम।

मृतका के साथ संबंधों के कारण ही बड़े भाई ने अभय को खर्चा देना बंद कर दिया था और उसको घर से भी निकाल दिया था।आक्रोश में आकर अभय 30 जुलाई को महिला के घर पहुंचा।कमरे में रखे उसके दुपट्टे से पीछे से जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अभय टैक्सी से बनबसा और वहां से नेपाल भाग गया। आरोपी जब वापस उत्तराखंड आया तो पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को उधम सिंह नगर के नगला से गिरफ्तार किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

 

गौरतलब है कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को 35 वर्षीय महिला योगा ट्रेनर की उसके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी।पुलिस प्रथम दृष्टिया आत्महत्या मान रही थी।लेकिन जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या होना पाया गया।आखिरकार पुलिस ने 22 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड-इस रिजॉर्ट में रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी, रेव पार्टी में घमाघम बज रहा था डीजे, आवाज सुन पहुंच गई पुलिस, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, 9 युवतियों समेत 37 लोगों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।