उधम सिंह नगर दिनदहाड़े फायरिंग से दहला , नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के भतीजे की गोलियों से छलनी कर दी हत्या, गांव में फैली  दहशत।

उधम सिंह नगर दिनदहाड़े फायरिंग से दहला , नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के भतीजे की गोलियों से छलनी कर दी हत्या, गांव में फैली  दहशत।

 

किच्छा, ( उधम सिंह नगर)  किच्छा के ग्राम दरऊ में सोमवार सुबह आपसी विवाद के चलते आरोपियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग से एक युवक आलिम की हत्या कर दी गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को भी छर्रे लगे हैं। घटना से गांव में दहशत फैल गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली पुलिस पर पहुंची। गांव में एक प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है।

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुस कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई।बताया जा रहा है कि मृतक निर्वाचित प्रधान का भतीजा था।आरोप है कि चुनाव में मिली हार के बाद सुनियोजित षड्यंत्र कर युवक की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

किच्छा में दरउ में पुरानी रंजिश को लेकर हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर पहले तो जमकर फायरिंग की. फिर एक युवक को गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक निर्वाचित प्रधान गफ्फार खान का भतीजा है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोके भी बरामद किए है।

हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग: जानकारी के मुताबिक, किच्छा तहसील क्षेत्र के ग्राम दरउ निवासी अकरम खा के घर में आज दोपहर हथियारों से लैस बदमाश घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस बीच मौके पर अलीम भी पहुंच गया और विरोध करने लगा। तभी बदमाशों ने अलीम पर फायर झोंक दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

पुरानी और चुनावी रंजिश को लेकर अलीम की हत्या का आरोप: परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुरानी और चुनावी रंजिश को लेकर अलीम की हत्या हुई है।कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। अलीम की मौत के पर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

“दरउ ग्राम सभा की जनता ने गफ्फार खा को प्रधान बनाया। तभी से विपक्ष के लोग गफ्फार खा को घेरने में जुटे हुए थे। आज उनके भाई के घर में घुस कर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए उनके भतीजे को गोली मार कर हत्या कर दी.”- राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक

क्या बोली पुलिस? पुलिस ने जमीनी विवाद की वजह से हत्या होने की आशंका जताई है। फिर भी पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

“किच्छा कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आज विवाद हुआ था।जिसमें एक पक्ष के लोगों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है. दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.”- उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।