यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा, जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद, बल, दबाव, धोखाधड़ी से सहवास संबंध पर सात साल की जेल।

यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा, जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद, बल, दबाव, धोखाधड़ी से सहवास संबंध पर सात साल की जेल।


Uttarakhand Monsoon Session: उत्तराखंड के गैरसैंण में मानसून सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा। हंगामे के बीच सरकार ने सदन में धर्मांतरण और लिव इन पर सख्ती समेत 9 विधेयक पास करा लिए।

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र कई सख्त कानूनों का गवाह बना। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जबरन धर्मांतरण और गलत तरीके से लिव-इन में रहने वालों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है। कांग्रेस के भारी हंगामे के बीच सदन ने कुल विधेयकों को पास करा लिया।

यूसीसी में दो नई धाराएं स्थापित की गई हैं। धारा 380(2) के तहत अगर पहले से शादीशुदा कोई व्यक्ति धोखे से लिव-इन रिलेशनशिप में रहता है तो उसे भी सात साल की सजा और जुर्माना भुगतना होगा। लेकिन यह प्रावधान उन पर लागू नहीं होगा, जिन्होंने लिव-इन रिलेशन को समाप्त कर दिया हो या जिसके साथी का सात वर्ष या इससे अधिक अवधि से कुछ पता न हो।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आया नया मोड़, हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को दिया आदेश।

उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता में कुछ बदलाव होंगे। इसके तहत अब सालभर तक विवाह पंजीकरण करा सकेंगे। कुछ धाराओं में दंड के प्रावधान भी सख्त किए गए हैं। मंगलवार को सरकार ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन अधिनियम 2025 को सदन पटल पर रख दिया है, जो बुधवार को पारित हो जाएगा।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

📰 गैरसैंण- उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट,अनुपूरक बजट और 9 विधेयक हुए पारित, दूसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

26 मार्च 2020 से अधिनियम लागू होने तक हुए विवाह पंजीकरण की समय सीमा को छह से बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है। यह समय सीमा समाप्त होने के बाद इसमें दंड या जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सब-रजिस्ट्रार के समक्ष अपील, शुल्क आदि का भी निर्धारण किया गया है।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

भराड़ीसैंण विधानसभा में मॉनसून सत्र शुरू होते ही वेल तक पहुंचे विपक्षी विधायक,नैनीताल DM, SSP की बर्खास्तगी की मांग सदन के अंदर गूंज रहे हैं नारे, तीन बार बढ़ाया गया स्थगन का समय।

समान नागरिक संहिता समिति की ओर से गई संस्तुतियों के आधार पर एक्ट में प्रावधानों के चलते हो रही व्यावहारिक दिक्कतों को भी दूर किया गया है। इसके साथ ही लिपिकीय त्रुटियों जैसे दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) किया गया है। कई स्थानों पर पैनल्टी को शुल्क लिखा गया है जिन्हें अब पैनल्टी लिखा जाएगा।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: कथित किडनैप केस में हाई कोर्ट ने  DGP और गृह सचिव को किया तलब, 22 अगस्त को अगली सुनवाई, री-पोलिंग पर HC में कल फिर होगी सुनवाई।

बल, दबाव, धोखाधड़ी से सहवास संबंध पर सात साल की जेल

समान नागरिक संहिता की धारा 387 में की उपधाराओं में संशोधन करते हुए नए प्रावधान जोड़े गए हैं। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति बल, दबाव या धोखाधड़ी से किसी व्यक्ति की सहमति प्राप्त कर सहवास संबंध स्थापित करता है तो उसे सात साल तक के कारावास और जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उधम सिंह नगर दिनदहाड़े फायरिंग से दहला , नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के भतीजे की गोलियों से छलनी कर दी हत्या, गांव में फैली  दहशत।

समान नागरिक संहिता की धारा 380(2) के तहत अगर पहले से शादीशुदा कोई व्यक्ति धोखे से लिव-इन रिलेशनशिप में रहता है तो उसे भी सात साल की सजा और जुर्माना भुगतना होगा। लेकिन यह प्रावधान उन पर लागू नहीं होगा, जिन्होंने लिव-इन रिलेशन को समाप्त कर दिया हो या जिसके साथी का सात वर्ष या इससे अधिक अवधि से कुछ पता न हो। पूर्ववर्ती विवाह को समाप्त किए बिना और सभी कानूनी कार्रवाई को पूरी किए बिना लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 82 के तहत दंडित किया जाएगा। इसके तहत सात साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड-इस रिजॉर्ट में रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी, रेव पार्टी में घमाघम बज रहा था डीजे, आवाज सुन पहुंच गई पुलिस, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, 9 युवतियों समेत 37 लोगों को किया गिरफ्तार।

समान नागरिक संहिता में जुड़ी दो नई धाराएं

समान नागरिक संहिता में दो नई धाराएं स्थापित की गई हैं। इसके तहत धारा 390-क में विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप या उत्तराधिकार से संबंधित किसी पंजीकरण को निरस्त करने की शक्ति धारा-12 के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल को होगी। दूसरी धारा 390-ख के तहत भू-राजस्व बकाए की भांति यहां लगने वाले जुर्माने की वसूली के लिए भी आरसी कटेगी।

यह खबर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

हल्द्वानी- योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, घर में घुसकर महिला के दुपट्टे से की गई थी योगा ट्रेनर की हत्या,  आरोपी अभय गिरफ्तार; प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।