बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में यूपी से किया गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस और थार गाड़ी बरामद।

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में यूपी से किया गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस और थार गाड़ी बरामद।

FIRING IN BLOCK PRAMUKH ELECTION

नैनीताल । बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 14 अगस्त को हुई इस सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध थार गाड़ी बरामद हुई है।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मतदान के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंद्वी खेमे पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस घटना में एक व्यक्ति महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घटना के बाद बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पीछा किया और लखीमपुर में मेडिकल स्टोर के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में अमृतपाल उर्फ पन्नू (ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज), गुरमीत सिंह उर्फ पारस (ग्राम बेरिया दौलत, उधम सिंह नगर) और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (मुंडिया कला बहादुर, बाजपुर) शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी पन्नू पर पहले से ही हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है, जबकि अन्य आरोपी भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं।

एसएसपी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि “चुनाव में गड़बड़ी, शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”

इससे पहले इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. अमृतपाल उर्फ पन्नू (30 वर्ष) पुत्र मिन्दर सिंह, निवासी ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज (मुख्य आरोपी)
2. गुरमीत सिंह उर्फ पारस (28 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा
3. प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (32 वर्ष) पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज बाजपुर, हाल निवासी पिरूमदारा

बरामदगी-
01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस
(घटना में प्रयुक्त) व थार (UK18U-5002)

आपराधिक इतिहास-

1- अमृतपाल उर्फ पन्नू (मुख्य आरोपी) के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास में अभियोग पंजीकृत है।

2- प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के विरुद्ध थाना रामनगर में 02 अभियोग मारपीट व धोखाधड़ी के पंजीकृत हैं। शेष आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम-थानाध्यक्ष बेतालघाट उ0नि0 अनीश अहमद
. उ0नि0 फिरोज, साईबर सैल. हे0का0 मंजीत, चोरगलिया
. का0 संदीप सिंह, रामनगर. का0 संदीप दोसाद, रामनगर

👉 उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में पूर्व में 14/08/2025 को ही 06 अभियुक्त गिरफ्तार कर 02 वाहन सीज किए जा चुके हैं।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैठक से छात्र प्रतिनिधियों को बाहर रखने पर भड़के छात्र, हवा में पेट्रोल उछालकर जताया विरोध।