उत्तराखंड- देहरादून में गर्मी का पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूटा, सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड, हीट स्ट्रोक का खतरा; क्या है उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान ? ????????पढ़िये।

उत्तराखंड- देहरादून में गर्मी का पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूटा, सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड, हीट स्ट्रोक का खतरा; क्या है उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान ? ????????पढ़िये।

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, अगले तीन दिन हीट वेव करेगी परेशान।

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले 3 दिन हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में तापमान 40 से 41°C तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

देहरादून ( उत्तराखंड )  प्रदेश के मैदानी इलाकों में बढ़ते तापमान में लोगों की मुश्किलें भी कई गुना बढ़ गईं हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। देहरादून में शुक्रवार को छह साल बाद सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक प्रदेश के मैदानी जिलों में तापमान और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। मैदानी जिलों में तापमान 41 डिग्री से भी ऊपर पहुंच सकता है।देहरादून में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में चिकित्सक मौसम बदलने के साथ ही सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं। तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। हीट स्ट्रोक का अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ब्रेन हार्ट किडनी लिवर या अन्य किसी अंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19548

प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही हीट वेव का भी खतरा है। इससे पहले 2018 में 26 मई को 40.7 रहा था। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। दून में तापमान शनिवार को 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जो दस साल में सबसे ज्यादा होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19473

मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी हिस्सों खासतौर पर देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर के साथ ही पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में तेज गर्म हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में और अधिक इजाफा होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19480

सोमवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान देहरादून में 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यहां शुक्रवार को न सिर्फ सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, बल्कि मई महीने में 2018 में सर्वाधिक तापमान की बराबरी भी मौसम ने की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19464

हीट स्ट्रोक है बेहद खतरनाक

हीट स्ट्रोक का अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ब्रेन, हार्ट, किडनी, लिवर या अन्य किसी अंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यही वजह है कि हीट स्ट्रोक के इलाज से ज्यादा इससे बचाव सबसे पहले जरूरी है। इससे बचने के लिए हमें अधिक पानी पीना चाहिए , ठंडी चीजों का सेवन करना और अधिक हाइड्रेटेड रहना चाहिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19133

ये हैं हीट स्ट्रोक के लक्षण

शुरुआत में व्यक्ति को पेट या मांसपेशियों में क्रैंप या खिंचाव जैसा महसूस हो सकता है। इसके बाद व्यक्ति को बेचैनी होती है, सोचने-समझने की क्षमता बिगड़ जाती है। शरीर गर्म हो जाता है। त्वचा पर लाल चकते पड़ जाते हैं। शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होती है और थकान होती है। कन्फ्यूजन, उल्टी की शिकायत रह सकती है। सिरदर्द हो सकता है और बेहोशी या दौरे भी पड़ सकते हैं। सांस और दिल की धड़कन तेज तेज चल सकती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19250

ये करें बचाव के उपाय

अपने शरीर को पूरी तरह हाइड्रेट रखें, ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं, जूस आदि लिक्विड डाइट लें। दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी रोजाना पीएं। शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखें। दोपहर के दौरान घर से कम से कम निकलें। बाहरी गतिविधियां कम से कम रखें। गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत से दूरी बनाएं। कैफीन और एल्कोहल से परहेज करें। घर से बाहर जाते समय छाता, गमछा, दुपट्टा या हैट का इस्तेमाल करें। अचानक ठंडे से गर्म तापमान में या गर्म से ठंडे तापमान में न जाएं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19533

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।