अज्ञात चोरों ने पूर्व सैनिक के घर को बनाया निशाना,ताला तोड़ 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी सहित 48 हजार रुपये नकद चोरी कर हुए फरार।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) खटीमा में अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा. चोर करीब 1 किलो चांदी व 55 तोला सोने के आभूषण और 48 हजार रुपए की नगदी को पार कर लिया। पूर्व सैनिक का परिवार कैंची धाम दर्शन के लिए गया था। परिवार जब 17 मई को वापस लौटा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था। और घर के अंदर जिन बक्सों में जेवर रखे थे। उनके ताले भी टूटे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस को सौंपी तहरीर में टेड़ाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि 16 मई को वह अपने परिवार सहित शाम को साढ़े चार बजे घूमने के लिए कैंची धाम गए थे। 17 मई की शाम को 7.45 बजे वापस आए तो देखा घर के मुख्य द्वार और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घर में रखा सोना चोरी हो गया था। सारा गहने बक्सों में थे जिनके ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई अशोक कुमार ने टेड़ाघाट पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। गांव में हुई लाखों की चोरी से क्षेत्र में भी डर है। वही मामले में बरी अंजनिया के ग्राम प्रधान कौशल कुश्वाहा ने पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa