खटीमा-अज्ञात चोरों ने पूर्व सैनिक के घर को बनाया निशाना,ताला तोड़ 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी सहित 48 हजार रुपये नकद चोरी कर हुए फरार।

अज्ञात चोरों ने पूर्व सैनिक के घर को बनाया निशाना,ताला तोड़ 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी सहित 48 हजार रुपये नकद चोरी कर हुए फरार।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) खटीमा में अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा. चोर करीब 1 किलो चांदी व 55 तोला सोने के आभूषण और 48 हजार रुपए की नगदी को पार कर लिया। पूर्व सैनिक का परिवार कैंची धाम दर्शन के लिए गया था। परिवार जब 17 मई को वापस लौटा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था। और घर के अंदर जिन बक्सों में जेवर रखे थे। उनके ताले भी टूटे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18996

पुलिस को सौंपी तहरीर में टेड़ाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि 16 मई को वह अपने परिवार सहित शाम को साढ़े चार बजे घूमने के लिए कैंची धाम गए थे। 17 मई की शाम को 7.45 बजे वापस आए तो देखा घर के मुख्य द्वार और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घर में रखा सोना चोरी हो गया था। सारा गहने बक्सों में थे जिनके ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18999

घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई अशोक कुमार ने टेड़ाघाट पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। गांव में हुई लाखों की चोरी से क्षेत्र में भी डर है। वही मामले में बरी अंजनिया के ग्राम प्रधान कौशल कुश्वाहा ने पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19433

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड को लेकर सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा-जनता का समर्थन हमारी ताकत,ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ राज्य के विकास की दिशा में अग्रसर।