प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित संस्था महासचिव पर दिव्यांग बालिग छात्राओं के यौन शोषण के आरोप, नैब संचालक आरोपी धानिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल ) हल्द्वानी थाना काठगोदाम क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्था पर दृष्टिबाधित बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा है। पुलिस ने दिव्यांग नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों की आवासीय संस्था के संचालक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं 13 वर्षीय पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में धारा 164 के बयान भी दर्ज कराए हैं। इससे पहले जिले में एक मदरसे में बच्चों से अमानवीय व्यवहार और शोषण का मामला सामने आ चुका है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल को एक परिवार ने शिकायती पत्र दिया था कि उनकी दृष्टिबाधित बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है। आरोप है कि बच्ची हल्द्वानी स्थित एक दृष्टिबाधित संस्थान में पढ़ती है। आरोप है कि संस्थान के महासचिव ने ही बच्ची का यौन शोषण किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए काठगोदाम पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है, जिसमें बच्ची के साथ यौन शोषण होने की पुष्टि हुई। 11 अक्तूबर को पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार की शाम को आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार संस्थान में अभी भी बच्चे पढ़ रहे हैं। उन बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हल्द्वानी। पुलिस के पास दृष्टिबाधित बच्ची के यौन शोषण की शिकायत काफी समय पहले आ गई थी। इस मामले में नामचीन संस्था के महासचिव का नाम सामने आ रहा था और अन्य दूसरे पहलू भी थे। ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई सभी विधिक बिंदुओं को देखते हुए की। इसमें पूरी गोपनीयता भी बरती गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत करीब एक महीने पहले पुलिस के पास पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देख जांच शुरू की। पहले बच्ची का मेडिकल कराया गया। इसके बाद 11 अक्तूबर को काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। फिर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले इतने संवेदनशील मामले की कोई जांच चल रही थी जिसमें एक प्रतिष्ठित संस्था के महासचिव पर आरोप है। जांच की भनक किसी को नहीं लगी। वहीं, अब जिसको भी इस घटना का पता चला तो वह सन्न रह गया। संस्था ने बीते वर्षों में अपने कार्यों से काफी नाम किया था। इसे काफी लोग सहयोग भी करते थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa