Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

पिथौरागढ़-प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली में दिखा रोजगारी का आलम…25 हजार का रेला उमड़ा, आठवीं पास की भर्ती में पोस्ट ग्रेजुएट भी पहुंचे,अव्यवस्थाएं युवाओं के भविष्य पर पड़ीं भारी।

पिथौरागढ़-प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली में दिखा रोजगारी का आलम…20 हजार का रेला उमड़ा, आठवीं पास की भर्ती में पोस्ट ग्रेजुएट भी पहुंचे,अव्यवस्थाएं युवाओं के भविष्य पर पड़ीं भारी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती हो रही है। जिसमें हजारों युवा पहुंचे हैं। बेरोजगारी का आलम ये है कि आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवाओं के लिए हो रही भर्ती में स्नातक और परास्नातक कर चुके युवा भी हिस्सा लेने आए हैं।

पिथौरागढ़ ( उत्तराखंड ) जिला मुख्यालय के नजदीकी जाजरदेवल देवकटिया में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली (Pithoragarh Army Bharti) में बुधवार को उप्र के युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हुए। अंदर जाने के लिए युवाओं में धक्का-मुक्की होने लगी। कई युवा सेना के गेट के ऊपर चढ़ गए। इससे सेना का गेट टूट गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को लाठी फटकानी पड़ी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ युवा घायल हो गए। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Big Breaking टनकपुर- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए तमाम राज्यों से पहुंची युवाओं की भारी भीड़,युवाओं कि भीड़ देख प्रशासन के छूटे पसीने,रात में किया 40 बसों का इंतजाम,खचाखच भरी बसें, कई पैदल ही निकले।

सीमांत जिले में आयोजित प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली में बेरोजगारी का आलम साफ दिखा। सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दूसरे राज्यों के 20,000 से अधिक युवा पहुंचे थे। देश में बेरोजगारी किस कदर व्याप्त है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवाओं के लिए हो रही भर्ती में स्नातक और परास्नातक कर चुके युवा भी हिस्सा लेने आए हैं। इनमें कई युवा ऐसे भी हैं जो कई बार सेना भर्ती में शामिल हो चुके हैं।

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 12 से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है। 12 नवंबर से अब तक देश के विभिन्न राज्यों से 25,000 से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर रोजगार पाने का सपना लिए यहां पहुंचे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पिथौरागढ़ में बोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत-विद्या के सदुपयोग से ही आत्मनिर्भर बन सकता है देश, पलायन को रोकने के लिए खेती करने पर जोर कहा इसी को स्वरोजगार से जोड़कर बना जा सकता है आत्मनिर्भर।

बुधवार को यूपी से ही एक ही दिन में 20,000 से अधिक युवा भर्ती रैली में भाग लेने पहुंचे। अगले एक सप्ताह में अन्य राज्यों से युवाओं के बड़ी संख्या में भर्ती रैली में शामिल होने का अनुमान है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है देश में बेरोजगारी किस कदर हावी है और युवा रोजगार पाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

देहरादून-ओवर रेटिंग पर आबकारी आयुक्त का कड़ा एक्शन ,नियम विरुद्ध शराब की बिक्री पर जिला आबकारी अधिकारी को आबकारी आयुक्त कार्यालय में किया अटैच।

इन पदों पर चल रही है भर्ती
मध्य कमान, जोन-2 के राज्यों ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के युवाओं की 12 से 27 नंबर 2024 तक पिथौरागढ़ मिलिट्री स्टेशन (उत्तराखंड) में रोजाना सुबह पांच बजे से आयोजित की जा रही है। इन्फैंट्री बटालियन (टीए) कुमाऊं, 153 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) डोगरा और 151 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) जाट की जीडी के लिए 88, 11 पदों पर सैनिक (क्लर्क), 06 पदों पर सैनिक (कुक), एक पद पर सैनिक (स्पेशल कुक), पांच पदों पर सैनिक नाई, 03 पदों पर सैनिक स्वच्छक, एक पद पर सैनिक कारपेंटर, दो पदों पर सैनिक मसाल्ची की भर्ती होनी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बरेली फनसिटी में बड़ा हादसा, हल्द्वानी से स्कूल टूर पर गई छात्रा की वाटर पार्क में हुई मौत, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप,परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप।

पिथौरागढ़ में भर्ती स्थल से लेकर पार्किंग तक युवाओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस और राजस्व पुलिस जुटी रही। एसपी रेखा यादव ने स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को परखा।

उन्होंने बताया कि यातायात के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ एसएसबी, आईटीबीपी जवानों को तैनात किया गया है। कहा कि पुलिस भर्ती रैली को सफल बनाने में पूरा सहयोग कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ अव्यवस्थाएं युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ीं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अर्धनग्न होकर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी,  स्टंटबाज की बाइक सीज कर _पुलिस ने उतारी ख़ुमारी..देखिये 👉👇📹Video

छोटे मैदान में अनुमान से अधिक भीड़ पहुंची तो सभी व्यवस्थाएं धरासायी हो गईं। कुछ युवाओं ने बताया कि दौड़ में शामिल कई युवा भीड़ अधिक होने से गिरकर चोटिल हो गए। कइयों ने बताया कि खतरे को देखते हुए वे भर्ती में शामिल ही नहीं हुए। ऐसे में उनका सेना में जाने का सपना अधूरा रह गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शिक्षक को हनीट्रैप में फंसाया,फिर ब्लैकमेल कर वसूली रकम,पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दंपत्ति समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, रैकेट द्वारा दर्जन भर लोगो को बनाया हनी ट्रेप का शिकार।

बुधवार को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उप्र के युवा मंगलवार की रात्रि एक बजे से ही भर्ती स्थल के पास जुटना शुरू हो गए थे। जिला मुख्यालय से भर्ती स्थल तक सड़कों पर युवाओं की भारी भीड़ रही। सुबह होते ही भर्ती स्थल वाली सड़क के साथ ही आसपास की पहाड़ी युवाओं से खचाखच भर गई। प्रात: छह बजे तक सेना के प्रवेश द्वार पर युवाओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच युवाओं में अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

यूट्यूबर सौरभ जोशी धमकी: आरोपी युवक गिरफ्तार,शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी थी दो करोड़ की फिरौती,पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

सेना की ओर से बार-बार मुनादी कर युवाओं से पीछे हटने को कहा गया, लेकिन युवा पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। कई युवा सेना के गेट पर चढ़ गए। इससे सेना का गेट टूटा गया। सेना को गेट खोलने तक के लिए जगह नहीं मिल पाई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों ने लाठी फटकारी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। युवा इधर-उधर भागने लगे। इससे कई युवाओं के जूते-चप्पल खुल गए। कई युवाओं के बैग व कपड़े सड़क पर गिर गए। जिस कारण कुछ युवा चोटिल भी हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नही रहे वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी , 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पत्रकारिता जगत में छायी शोक की लहर ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख।

सेना व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर भीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद युवाओं की टोलियां बनाकर भर्ती मैदान तक ले जाया गया। भारी भीड़ के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को भर्ती रैली देर से शुरू हो सकी। भर्ती रैली में दोपहर तक युवाओं का आना लगा रहा। देर सांय तक भर्ती प्रक्रिया जारी रही।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

केदारनाथ उपचुनाव में दिखा भारी उत्साह… 57.64 फीसदी हुआ मतदान, छह प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में हुआ कैद, 23 नवम्बर को केदारनाथ विस को मिलेगा अपना नया विधायक।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]