Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

राष्ट्रीय फलक पर राजीव नवोदय की छात्रा अर्शदीप ने किया खटीमा का नाम रौशन, विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में विकसित किया  प्रोटोटाइप ‘इंप्रूव्ड ड्रम फॉर स्टोरिंग ग्रेन एट’।

राष्ट्रीय फलक पर राजीव नवोदय की छात्रा अर्शदीप ने किया खटीमा का नाम रौशन, विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में विकसित किया  प्रोटोटाइप ‘इंप्रूव्ड ड्रम फॉर स्टोरिंग ग्रेन एट’।

 

भारत सरकार द्वारा आयोजित दसवीं राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवम प्रोजेक्ट कंपटीशन 2023 में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय  खटीमा की छात्रा अर्शदीप कौर द्वारा विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में प्रोटोटाइप ‘इंप्रूव्ड ड्रम फॉर स्टोरिंग ग्रेन एट’ विकसित कर राष्ट्रीय स्तर  पर खटीमा का नाम रौशन किया ।

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए राजीव राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की दसवीं की छात्रा अर्शदीप कौर द्वारा विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में विकसित प्रोटोटाइप ‘इंप्रूव्ड ड्रम फॉर स्टोरिंग ग्रेन एट’ तथा सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा के बारहवीं के छात्र तरुण कोठारी द्वारा दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में सुझाए गए नवोन्मेष स्लाइडिंग ग्रास कटिंग डिवाइस’ राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष शोध विचारों में चयनित हुए हैं।

उत्तराखंड राज्य से 10 इनोवेटिव प्रोटोटाइप राष्ट्रीय स्तर पर सम्मलित हुए थे।

नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के एक्सपर्ट समूह द्वारा इन प्रोटोटाइप का चयन किया गया है।


विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव प्रो. करंदीकर के 9 अक्टूबर को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में देश भर से 7.5 लाख नामांकित नवाचारों में से चुने गए 443 नवाचार प्रदर्शों को देखा और बच्चों को सुना। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे सभी नवप्रवर्तकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से समाज की समस्याओं को हल करने में नवाचार करना और योगदान देना जारी रखना चाहिए। सचिव ने स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों से युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें भविष्य के नवप्रवर्तक बनने की उनकी क्षमता का एहसास कराने में मदद करने की अपील की।

10वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2023 तक आईजीएससी (इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) नई दिल्ली में संपन्न हुआ फिर 11 अक्टूबर को माननीय केंद्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डाo जितेंद्र सिंह द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। राज्य के लिए विज्ञान के क्षेत्र में इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत, शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक बी डी तिवारी, शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी, एससीईआरटी निदेशक बंदना गर्ब्याल, यूकास्ट महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पंत, यूसर्क निदेशक प्रो० अनीता रावत, उत्तराखंड बायोटेक्नोलॉजी काउंसिल के डाoमनिंदर मोहन, सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष अंजु भट्ट, राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य, जिला समन्वयक जगदीश राय, खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत, राजीव नवोदय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय, सिटी कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, प्रिंसिपल अमित रोनाल्ड चौहान और राज्य भर से विज्ञान समन्यकों तथा शिक्षकों द्वारा दोनों बच्चों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]