•देहरादून – नैनीताल में अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों के सत्यापन कराए जाने के दिए निर्देश।
देहरादून- नैनीताल वीरभट्टी में अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया, प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराए जाने के दिए निर्देश।
नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का माननीय मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस गंभीर विषय पर अपर मुख्य सचिव गृह को निर्देशित किया की तत्काल समस्त जिलों को प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराया जाए, एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा हो, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विषय पर गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
गौरतलब है कि नैनीताल – ज्योलिकोट में अवैध मदरसा चलाए जाने को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट वीरभट्टी में 2010 से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को मिली, जिसके बाद वंदना सिंह ने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नैनीताल संजय कुमार को मौके पर जाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
जांच के दौरान मदरसे के निरीक्षण में लगभग सभी आरोप सही पाए गए। यहां बच्चों ने टीम को लीड कर रही सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को बताया कि उनके साथ अश्लील हरकतें की जाती हैं, उन्हें खाना नहीं देते हैं, पिटाई करते हैं, अश्लील फिलमें दिखाते हैं, किसी भी तरह की बीमारी जैसे दाने, फुंसी, घाव और टी.बी.होने के बावजूद उनका कोई इलाज नहीं कराया जाता है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa