एयर फोर्स स्टेशन त्रिशूल में तैनात बागेश्वर के जवान ने अपनी AK-47 से ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली।गोली की आवाज सुनकर एयर फोर्स स्टेशन में मचा हड़कंप ।
बरेली के एयर फोर्स स्टेशन त्रिशूल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात बागेश्वर के रहने वाले एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा दिया। जवान ने खुदकुशी क्योंकि इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़िये ????????
प्राप्त जानकारी के अनुसार के इज्जतनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गांव खकोड़ा निवासी जगदीश राम (56) एयरफोर्स में नायक पद पर तैनात थे। एयरफोर्स स्टेशन से सूचना मिली कि उन्होंने सीने में गोली मारकर जान दे दी है।
यह खबर भी पढ़िये ????????
पुलिस ने शव सील कर जांच पड़ताल की। पता चला कि कुछ दिन पहले उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। हालांकि, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। एयरफोर्स के अधिकारी भी पता करने में जुटे हैं। उनके परिवार को भी सूचना दे दी गई है।
यह खबर भी पढ़िये ????????
जवान का नाम जगदीश राम है और वह बागेश्वर के कांड तहसील के गणेशपुर गांव के रहने वाले हैं। जगदीश एयरफोर्स स्टेशन त्रिशूल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे और आवासीय क्वार्टर में रहते थे।सुबह 4:00 बजे उन्होंने अपनी AK-47 से अपने आप को गोली मार कर उड़ा दिया, गोली की आवाज सुनकर एयर फोर्स स्टेशन में हड़कंप मच गया और लोग उस और दौड़ पड़े, पास जाकर देखा तो जगदीश राम का खून से लतपत शव जमीन पर पड़ा हुआ था, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वारदात क्यों हुई क्यों जगदीश ने अपने आप को गोली से उड़ाया इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़िये ????????
होटल के कमरे में मिली युवती की संदिग्ध लाश पर हुआ नया खुलासा,सुनकर हर कोई है हैरान
इज्जतनगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सुसाइड नोट मिलने की चर्चा है हालांकि यहां मौजूद एअरफोर्स के स्टाफ ने घटनाक्रम के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार किया। पुलिस ने भी ऐसी जानकारी की पुष्ट नहीं की।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa