दुखद हादसा -इनोवा और कंटेनर की ऐसी दिल दहला देने वाली हुई टक्कर, कटकर अलग हो गई लड़की की गर्दन , हादसे में 6 छात्रों की हुई मौत।

दुखद हादसा -इनोवा और कंटेनर की ऐसी दिल दहला देने वाली हुई टक्कर, कटकर अलग हो गई लड़की की गर्दन , हादसे में 6 छात्रों की हुई मौत,

छोटी-सी चूक से 6 जिंदगियां खत्म, एक की चलती मिलीं सांसें
देहरादून में आज हुए भीषण हादसे में 6 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मरने वालों में 3 युवक और 3 युवतियां शामिल हैं, लेकिन हादसा इतना वीभत्स था कि देखने वालों की रूह कांप गई। आइए जानते हैं कि हादसा कब-कहां और कैसे हुआ?

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने  बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुई. इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देहरादून:(उत्तराखंड) देहरादून में सोमवार रात ओएनजीसी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई । कार में सवार तीन लड़के और तीन लड़कियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल दहला देने वाला ये हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास रात को करीब 2 बजे हुआ। इस हादसे का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24768

हादसे में छात्रों की दर्दनाक मौत: जानकारी के अनुसार बीते देर रात को इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक अपने घर जा रहे थे,उसी दौरान ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को कार से निकाल कर दून हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया में पुलिस द्वारा मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

इनोवा ट्रक के पीछे के हिस्से से टकराई: बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी. किशननगर चौक के पास कंटेनर की क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार इनोवा चालक अंदाजा नहीं लगा पाया और उसे लगा कि कंटेनर (ट्रक) पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे। इसी जल्दबाजी में इनोवा क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। प्रथम दृष्टया ओवरस्पीडिंग हादसे का वजह मानी जा रही है। वहीं इनोवा ट्रक से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25177

हादसे में हताहत होने वाले मृतक 
1-कुणाल कुकरेजा (23) S/O जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
2-गुनीत (19) D/o तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून
3-नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव  गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड
4-अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड
5-कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून
5-ऋषभ जैन (24) S/O ऑफ तरुण जैन निवासी  राजपुर रोड

घायल
सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल -पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड

 

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25184

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बारे में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. साथ ही ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा रात 1.30 बजे के करीब हुआ. वहीं सभी हताहत छात्रों की उम्र 19 से 24 के बीच है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25196

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैठक से छात्र प्रतिनिधियों को बाहर रखने पर भड़के छात्र, हवा में पेट्रोल उछालकर जताया विरोध।