चरस की भारी खेप के साथ ग्राम प्रधान का भाई ड्रग डीलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद जनपद चंपावत से हो रही सप्लाई।
रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना पुलिस ने ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ड्रग डीलर से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है. आरोपी ड्रग डीलर पहाड़ी जिलों से चरस की खेप मांगाकर तराई में ऊंचे दाम पर बेचा करता है. पुलिस आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपए से अधिक है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात गदरपुर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त में कर रही थी. पुलिस की टीम गूलरभोज तिराहे से डोगपुरी होते हुए झगड़पुरी पर मनराज एग्रो इंडस्ट्रीज से करीब 40 मीटर की दूरी पर काशीपुर रोड पर पहुंची तो एक व्यक्ति सामने काशीपुर रोड की तरफ से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से आता दिखाई दिया. पुलिस कर्मियों के रोकने से पहले ही स्कूटी सवार हड़बड़ा गया और स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो स्कूटी सवारों को तुरंत रोका और तलाशी ली, जिस पर आरोपी से 1.16 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस ने पूछताछ में आरोपी चरस तस्कर की पहचान इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमरखेड़ा थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर के रूप में की है. आरोपी ने बताया कि चरस की खेप लोहाघाट से नवीन नाम का युवक लेकर आता है. वह 900 रुपये तोला के हिसाब से लोगों को बेचता है. पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है. साथ ही बरामद स्कूटी को सीज कर दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण—
1. इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमरखेडा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-31 वर्ष।
बरामदा माल का विवरण —-
1. कपड़े के थैले के अन्दर पारदर्शी पन्नी मे 01 किलो 16 ग्राम ग्राम चरस नाजायज ।
2. स्कूटी T.V.S JUPITER रंग नीला चैसिस नं0 MD6266G50R3K 10368 इंजन नं0 JG5KR3003407
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस टीम का विवरण –
1. अन्न राम आर्या, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, जनपद उधम सिह नगर
2. जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर
3. उ0नि0 मुकेश मिश्रा, थाना गदरपुर
4. का0 717 ललिता प्रसाद, थाना गदरपुर
5. रिकूट कानि0 190 सौरभ सिह, थाना गदरपुर।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa