खटीमा- देवहा नदी रेलवे फीडर पुल के नीचे युवक का तैरता मिला शव, क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
खटीमा में यूपी उत्तराखंड सीमा पर मझोला से लगे देवा फीडर नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ देख कर स्थानीय लोगों तथा राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा 17 मिल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई। 17 मिल पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने टीम के साथ मौके पर पहुचकर शव को लिया कब्जे में।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) । देवहा नदी में तैरता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त न्यूरिया कस्बा मझोला बंगाली कालोनी निवासी ज्योति लोंकेस्टर के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को हल्दी घेरा देवहा नदी रेलवे फीडर पुल संख्या 30 के नीचे ग्रामीणों को एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ग्रामीणों की सूचना पर सत्रहमील चौकी पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को ग्रामीणों की सहायता से पानी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त थाना न्यूरिया कस्बा मझोला बंगाली कालोनी निवासी ज्योति लोंकेस्टर(42) पुत्र जॉन लोंकेस्टर के रूप हुई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मृतक के छोटे भाई अशोक लोंकेस्टर ने बताया उसका भाई मानसिक रूप से ग्रस्त था। जिसका इलाज चल रहा था। भाई अशोक ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह दिल्ली से घर वापस आया था और नाश्ता करने बाद चला गया। लगभग एक बजे उसका शव नदी में तैरता मिला है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने शव कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अशोक ने बताया कि उसका बड़ा भाई ज्योति लोंकेस्टर अविवाहित था। मृतक का छोटा भाई टैक्सी चालक है। जबकि माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। अचानक की घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना स्थल पर चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट, कांस्टेबल हरेंद्र थापा, रोहित कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह खिंडा आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa