खटीमा-नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने दूसरी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, कार का अगला टायर फटकर निकल बाहर,चार लोगों को घायल कर दो किमी. रिम पर दौड़ाई  कार।

खटीमा-नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने दूसरी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, कार का अगला टायर फटकर निकल बाहर,चार लोगों को घायल कर दो किमी. रिम पर दौड़ाई  कार।

सोमवार रात एक नाबालिग ड्राइवर ने नशे की हालत में एक कार को टक्कर मारी, जिससे कार का अगला टायर फट गया। चालक बिना टायर के रिम पर कार चलाते हुए लगभग दो किलोमीटर तक गया। इस घटना में चार लोग घायल हुए।…

खटीमा,( उधम सिंह नगर ) नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने सोमवार की रात को एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का अगला टायर फटकर निकल गया। चालक नशे में इस कदर चूर था कि वह कार को रिम पर ही भगाता हुआ कृष्णा टॉकीज तक करीब दो किलामीटर तक ले गया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हादसे में चार लोग चोटिल हो गए। इसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया।रात का समय होने की वजह से बाजार में ट्रैफिक कम था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि इस हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं।कार से निकले दोनों नाबालिगों का पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25244

बाजार चौकी में तैनात कॉस्टेबल शहनवाज अंसारी ने बताया कि वह रात को ग्यारह बजे मुख्य चौक पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान एक कार चालक बगैर टायर के रिम पर ही कार दौड़ाता हुआ ला रहा है। रिम की रगड़ से सड़क पर चिंगारी निकल रही है। जब उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने कार नहीं रोकी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25196

उन्होंने बाइक से ही कार का पीछा किया तो कार कृष्णा टाकीज के पास रुक गई। इस दौरान कार को लोगों ने घेर लिया। जब उन्होंने कार के अंदर देखा तो दो नाबालिग नशे की हालत में थे और दोनों ही बिगराबाग के निवासी हैं। लोगों ने दोनों किशोरों को कोतवाली लाया गया। जहां उनके पारी भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

एसएसआई विनोद जोशी ने इसकी पुष्ट करते हुए बताया कि मंगलवार को इस मामले में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। जिसके चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन रात के समय नशे की हालत में इस तरह सड़क पर दौड़ रही कार से अफरा तफरी का माहौल रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????

https:/archives/25215

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।