खटीमा- हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार, अभियुक्तों से मिली आपत्तिजनक कई वीडियो, 2 महिला समेत 6 लोगों द्वारा संचालित था गिरोह, हनी ट्रैप में चार लोग और हुए शिकार,रसूखदार पर थी नजर।

खटीमा- हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार, अभियुक्तों से मिली आपत्तिजनक कई वीडियो, 2 महिला समेत 6 लोगों द्वारा संचालित था गिरोह, हनी ट्रैप में चार लोग और हुए शिकार,रसूखदार पर थी नजर।

खटीमा ( उधमसिंहनगर)  पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में खटीमा पुलिस द्वारा 31 मई, 2025 को सुधीर कुमार नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद की गई। सुधीर कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्हें ब्लैकमेल करके ₹1,50,000 और अन्य सामान की उगाही की गई है।

पीड़ित सुधीर कुमार ने 23 मई, 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक महिला ने उन्हें फोन पर बहला-फुसलाकर एक अज्ञात जगह पर ले जाकर उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद, वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उनसे ब्लैकमेलिंग की गई। इस शिकायत के आधार पर खटीमा थाने में FIR संख्या 172/2025, धारा 308(5) BNS के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Monsoon -2025: मानसून की तैयारियों को लेकर राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, सभी पहलुओं पर हुई चर्चा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारियां
➡️ एसएसपी महोदय ने इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पीड़ित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर की गहन जांच की। इस जांच के आधार पर, तीन अभियुक्तों – राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा (निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा), गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी (निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता), और सीमा कौर (पत्नी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा, निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा) – की पहचान हुई। इन तीनों को 1 जून, 2025 को गलाबाग मच्छीझाला, नानकमत्ता जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और ₹1300 नकद बरामद किए गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा दौरे पर पहुचे दर्जा राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट बजरंगी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, वन चेतना स्टेडियम का निरीक्षण कर जिला क्रीडा धिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

अपराध करने का तरीका और गिरोह का खुलासा
➡️पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह में कुल 6 लोग शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। इस गिरोह की सरगना मनजीत कौर (निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता) है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी एक नाबालिग बच्ची की शादी कराने के आरोप में सितारगंज थाने से जेल जा चुकी है और इस तरह की ब्लैकमेलिंग में सक्रिय रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा: केआईटीएम महाविद्यालय ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित की गोष्ठी, समाज के प्रति मीडिया की जिम्मेदारीयों पर हुई चर्चा, विचार गोष्ठी में पत्रकारों को किया सम्मानित। –

➡️ यह गिरोह मुख्य रूप से खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र के अमीर लोगों को निशाना बनाता था। वे किसी बहाने से उनका फोन नंबर हासिल कर अपनी गैंग की महिलाओं से वीडियो कॉल या अन्य माध्यमों से बात करके उन्हें अनैतिक कार्य के लिए उकसाते थे। इसके बाद, उन्हें किसी सुनसान मकान, होटल या अपने ही घर पर मिलने के लिए बुलाया जाता था। जैसे ही व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता था, गैंग के अन्य सदस्य आ जाते थे और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देते थे। गैंग के कुछ सदस्य उस व्यक्ति के साथ मारपीट भी करते थे और वीडियो को वायरल कर बदनाम करने या पुलिस में जाने की धमकी देते थे। अंत में, वे उस व्यक्ति के पास मौजूद रुपये और मूल्यवान संपत्ति हड़प लेते थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हरिद्वार नगर निगम में करोड़ों की जमीन घोटाले में फंसे DM, दो IAS और एक PCS अधिकारी समेत 11 अफसरों पर गिरेगी गाज; क्या है पूरा मामला

आगे की जांच और पीड़ितों से अपील
➡️पुलिस जांच में अब तक इस तरह के 4 मामले सामने आए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन में अन्य लोगों के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिनके संबंध में विस्तृत जांच जारी है। चूंकि ऐसे मामले अक्सर व्यक्ति के चरित्र से जुड़े होते हैं, इसलिए बदनामी के डर से कई पीड़ित पुलिस के सामने आने से कतराते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

‘हिंदी पत्रकारिता दिवस” खटीमा में आयोजित हुई गोष्ठी, समाज के प्रति मीडिया की जिम्मेदारीयों पर हुई चर्चा, विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित।

➡️ उधमसिंहनगर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यदि आप भी इस तरह के ब्लैकमेलिंग या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के शिकार हुए हैं, तो बिना किसी संकोच या डर के तत्काल पुलिस से संपर्क करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस आपको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। आपकी शिकायत से ऐसे गिरोहों को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हैवान की हंसी; अंकिता भंडारी का कातिल उम्रकैद की सजा पाकर हंसता-मुस्कुराता हुआ निकला सौरभ भास्कर, कैमरों को देखकर मुस्कुराया हाथ उठाकर किसी अभिनेता या नेता की तरह देने लगा पोज।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त और उनका आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त:
➡️ राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा
➡️ गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी पुत्र हरनाम सिंह, निवासी बिसौटा, थाना नानकमत्ता
➡️ सीमा कौर पत्नी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा, निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में 32 महीने बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई कठोर आजीवन कारावास की सजा, माता पिता सजा से नाखुश, यहां पढ़ें किस धारा में कितनी सजा व जुर्माना?

प्रकाश में आए अभियुक्त
➡️ मंजीत कौर पुत्री फुम्मन सिंह, निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता
➡️ कुलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र हरनाम सिंह, निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता
➡️ गुरविंदर सिंह उर्फ गिन्दू पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी विडोरा मझौला, थाना नानकमत्ता

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

🔶स्पेशल टास्क फोर्स STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, खटीमा क्षेत्र से करीब 42 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
➡️राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा:
* FIR नंबर 203/2020, धारा 8/20/22/60 NDPS एक्ट व 25 आर्म्स एक्ट, थाना खटीमा
* FIR नंबर 479/2023, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, थाना खटीमा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- बहुचर्चित गौरव लोहिया आत्महत्या की गुत्थी सुलझी: मृतक की पत्नी की अंतरंग तस्वीरों को भेज कर गौरव को किया जा रहा था ब्लैकमेल,पिथौरागढ़ चंडाक, निवासी ब्लैकमेलर को किया गिरफ्तार।

➡️गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी:
* FIR नंबर 87/2020, धारा 188 भादवि, 60(2) आबकारी अधि., 51(ख) आपदा प्रबंधन अधि0 2005
* FIR नंबर 90/2020, धारा 188 भादवि, 60(1) आबकारी अधि., 56(ख) आपदा प्रबंधन अधि0 2005
* FIR नंबर 288/2022, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
* FIR नंबर 181/2019, धारा 60(1) आबकारी अधि0, थाना नानकमत्ता।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सीएम धामी का भ्रष्टाचार पर एक और कड़ा प्रहार …. विजिलेंस की कार्रवाई, 50 हजार रुपये की घूस लेते जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (रिटायर्ड कर्नल) को रंगेहाथ किया गिरफ्तार।

➡️मंजीत कौर:
* FIR नंबर 15/2014, धारा 370/372/120 बी भादवि तथा 4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व 3/4 पोक्सो एक्ट, थाना सितारगंज

गिरफ्तारी टीम: ➡️मनोहर सिंह दसौनी, प्रभारी निरीक्षक, खटीमा , विनोद जोशी, निरीक्षक खटीमा  उ0नि0 भूपेंद्र सिंह रंसवाल , उ0नि0 किशोर पंत, कांस्टेबल नवीन खोलिया, कांस्टेबल कमल पाल, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता रावत।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

तरुण हत्याकांड का खुलासा,अपने पैसे वापिस मांग रहे प्रेमी की प्रेमिका ने पति संग पत्थरों से कूचलकर की हत्या,हत्यारोपी पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गिरोह सरगना सहित आरोपी की तलाश जारी

पूछताछ में आरोपियों से चार वीडियो क्लिप मिली हैं। पुलिस उनकी पहचान कर पीड़ितों से मिलकर मामले की जांच की कोशिश कर रही है। गिरोह की सरगना एक महिला है। पुलिस अभी सरगना के साथ अन्य तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। खटीमा के व्यापारी के हनी ट्रैप में फंसने और उससे अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अभी भी गिरोह के अन्य तीन लोगों की तलाश कर रही है। गिरोह की सरगना सितारगंज की रहने वाली है। महिला पहले दिल्ली में अपना गिरोह मां के साथ चलाती थी। दिल्ली में यह गिरोह लुटेरी दुल्हन का काम करता था। सरगना की मां की मौत के बाद वह सितारगंज आ गई और यहां आकर उसने एक गिरोह बनाया जो व्यापारियों को हनी ट्रैप में फंसकर पीड़ित को बुलाता और जब पीड़ित आपत्तिजनक स्थिति में आता तो गिरोह के अन्य लोग आ जाते और उसका वीडियो दिखाकर अवैध वसूली करते। थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने सड़क पर आइसक्रीम खा रहे होटल कारोबारी को मारी गोली, हायर सेंटर रेफर, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।

चार वीडियो क्लिप मिलींः

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि यह गिरोह खटीमा से सितारगंज के बीच सक्रिय है। गिरोह के पास से चार वीडियो क्लिप उन्हें मिली हैं। क्लिप में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा फारा सरगना सहित तीन लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अगर कोई व्यक्ति इनका शिकार हुआ है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-डिवाइडर की बैरिकेड तोड़ नदी में जा गिरी थार, अलग अलग समुदाय के 3 युवक युवतियां हुए घायल दो की हालत गंभीर,हायर सेंटर रेफर ,चौथा युवक मौके से हुआ फरार।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा- लैंसडौन और रानीखेत छावनी क्षेत्र नगर पालिका में हो शामिल, धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के उपयोग के लिए अनुमति देने का किया आग्रह।

देहरादून-पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल ,पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी, मेडिकल कैम्प में 350 से अधिक की हुई जांच।