खटीमा-डिवाइडर की बैरिकेड तोड़ नदी में जा गिरी थार, अलग अलग समुदाय के 3 युवक युवतियां हुए घायल दो की हालत गंभीर,हायर सेंटर रेफर ,चौथा युवक मौके से हुआ फरार।
25 मई 2025 ( उत्तराखंड लाइव 24 ) खटीमा, नानकमत्ता की ओर से आ रही एक थार जीप झनकट में बैरिकेड तोड़ते हुए परवीन नदी में जा गिरी। जीप में दो युवक और दो युवतियां सवार थे। हादसे में दो युवतियां और एक युवक घायल हो गया, जबकि एक युवक मौके से भाग गया।अलग अलग समुदाय के दो युवकों और दो युवतियों, कुल चार लोग, जो सभी खटीमा के निवासी हैं।आसपास के दुकानदारों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक युवती और एक युवक को गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि एक युवती का इलाज चल रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात झनकट में लड़के लड़की नैनीताल से घूमकर खटीमा आ रहे थे तभी अचानक खटीमा के झनकट के पास एक थार जीप जिसका नंबर यूके 06 बीएफ 5786 परवीन नदी पर मरम्मत कार्य के लिए की गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए परवीन नदी में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे दुकानदारों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को जीप से बाहर निकाला और उन्हें उप चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया। जबिक एक युवक मौके से भाग गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घायलों में से एक युवक और एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. सिमरजीत सिंह ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं एक युवती का उपचार अस्पताल में चल रहा है। नदी से जीप को निकालने के लिए हाइड्रा मंगाया गया है। हादसे में थार जीप आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार या चालक का नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण हो सकता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐