सरकारी तंत्र की हीलाहवाली से त्रस्त हुआ शिक्षक, ‘मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए’, खुले मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को शिक्षक ने लिया आड़े हाथों,शिक्षक का बयान सुनकर मंच और पंडाल में छाया सन्नाटा, सकते में अफसर।

सरकारी तंत्र की हीलाहवाली से त्रस्त हुआ शिक्षक, ‘मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए’, खुले मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को शिक्षक ने लिया आड़े हाथों, शिक्षक का बयान सुनकर मंच और पंडाल में छाया सन्नाटा, सकते में अफसर।

 

चमोली -( उत्तराखंड ): सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उस वक्त सकते में आ गए, जब उनके सामने ही मंच पर खड़े होकर एक शिक्षक ने व्यवस्था पर सवाल दाग दिए। इतना ही नहीं शिक्षक ने प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी पर सीधे-सीधे धन सिंह रावत को आड़े हाथों ले लिया। जिससे कुछ देर के लिए मंच और पंडाल में असंमजस की स्थिति बन गई। इसी बीच किसी ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन शिक्षक अपने बातों पर कायम रहे। वहीं, सरकारी कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों पर लेने का यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को भी मिली मंजूरी,  स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर पढ़ें धामी मंत्रिमंडल के फैसले।

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक शिक्षक ने भरे मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को सीधे-सीधे आड़े हाथों ले लिया। मामला प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में हो रही देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी से जुड़ा था। जहां एक शिक्षक ने खुले मंच से ही व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा कि ‘मंत्री जी, वरना आपको लोग गंभीरता से नहीं लेंगे.’ शिक्षक का यह बयान सुनकर मंच और पंडाल में सन्नाटा छा गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Big breaking :-खटीमा कोर्ट परिसर में दबंगों का आतंक, गवाही देने आए दंपत्ति से सरेआम मारपीट, पुलिस और वकीलों ने बचाया, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल , कानून को खुली चुनौती पर उठे बड़े सवाल ?

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने खड़े होकर शिक्षक ने कही ये बात: मंत्री धन सिंह रावत के बगल में खड़े शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि ‘2016 से तड़प प्रमोशन के लिए रहे हैं. 2300 प्रमोशन होने हैं. पूरे उत्तराखंड के विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं. कब भरेंगे ये पद? मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए…’ जिस पर धन सिंह रावत कहते हैं कि ‘हो गया तो बतातें हैं…’ इसके बाद शिक्षक कहते हैं कि ‘मंत्री जी, सुनिए. हम बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी कर रहे हैं. मैं एक शिक्षक हूं.’

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चौथी शादी को तैयार !! इंस्पेक्टर साहब !! पत्‍नी ने लगाए संगीन आरोप; पीड़िता ने मुख्यमंत्री दरबार मे लगाई गुहार, मुख्यमंत्री सख्त … निर्देश पर इंस्पेक्टर पति और सास पर दर्ज हुआ मुकदमा।

इसी बीच पीछे से एक महिला आती है जो शिक्षक को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन शिक्षक महिला को रोकते हुए कहते हैं ‘आप रूकिए एक मिनट..’ वहीं, मंत्री धन सिंह रावत भी महिला को रोकते हुए कहते हैं कि ‘बोलने दीजिए…’ इसके बाद शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं। कि ‘क्या मैं गलत कर रहा हूं.’ इसके बाद कोई अन्य शख्स माइक थामकर शिक्षकों का पक्ष रखते हैं। साथ ही मामले के कोर्ट में पहुंचने की बात करते हैं। इसके साथ ही प्रमोशन करने की मांग करते हैं. आखिर में धन सिंह रावत कहते हैं कि ‘कोर्ट से आप केस वापस लें, अगले दिन ही प्रमोशन कर देंगे.’

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

विजिलेंस का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज को एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार,भय दिखाकर जांच से  नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की।

शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे लोग: वहीं, पूरे मामले में शिक्षक कहना था। कि सालों से प्रमोशन के लिए योग्य शिक्षक इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकारी तंत्र की हीलाहवाली के चलते न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही प्रक्रिया पारदर्शी है। शिक्षक ने मंच से ये भी कहा कि वो डरते नहीं, इसलिए अपना नाम और पहचान भी खुद ही सार्वजनिक कर रहे हैं। ताकि, कोई यह न कहे कि वो छिपकर बोल गए। उधर, अब लोग शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं। कि आखिर शिक्षा विभाग की अनदेखी कब तक जारी रहेगी?

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

अजब शिक्षा व्यवस्था: 10वीं में पढ़ने वाला इकलौता स्टूडेंट कैसे हुआ फेल ? ,सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास, सभी विषयों में हुआ फेल, शिक्षा विभाग की जांच से क्या ? खुलेंगे राज।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा- लैंसडौन और रानीखेत छावनी क्षेत्र नगर पालिका में हो शामिल, धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के उपयोग के लिए अनुमति देने का किया आग्रह।

देहरादून-पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल ,पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी, मेडिकल कैम्प में 350 से अधिक की हुई जांच।