तरुण हत्याकांड का खुलासा,अपने पैसे वापिस मांग रहे प्रेमी की प्रेमिका ने पति संग पत्थरों से कूचलकर की हत्या,हत्यारोपी पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

तरुण हत्याकांड का खुलासा,अपने पैसे वापिस मांग रहे प्रेमी की प्रेमिका ने पति संग पत्थरों से कूचलकर की हत्या,हत्यारोपी पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 मई की रात पत्थरों से कूचकर तरुण रावत की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड का अब नैनीताल पुलिस ने खुलासा किया है। पूरे मामले में अवैध संबंध हत्या का कारण बना है। हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी निवासी एक शादीशुदा महिला द्वारा हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति को प्रेम प्रसंग में फंसाकर उससे जल्द ही शादी करने का झांसा देकर अपनी जरूरत अनुसार पैसे ऐंठ लिए। व्यक्ति द्वारा जब प्रेमिका व उसके पति द्वारा उससे पैसे ऐंठने का प्लान समझ मे आया तो उसने प्रेमिका से पैसे वापिस मांगे। प्लान गड़बड़ाता देख प्रेमिका ने धोखे से प्रेमी को अपने घर बुलाया व देर रात होने का बहाना बनाकर प्रेमी को घर पर रोक लिया। प्रेमिका के पति द्वारा मौका देखकर व्यक्ति को गहरी नींद मे देख बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे दम्पति को गिरफ्तार कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Monsoon -2025: मानसून की तैयारियों को लेकर राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, सभी पहलुओं पर हुई चर्चा।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि 31 मई की रात को उसके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कूच हत्या कर दी गई।तहरीर के जरिए पिता ने आरोप लगाया था कि तरुण रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी द्वारा धोखाधड़ी से अपने घर बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या की गई।वादी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था। गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा दौरे पर पहुचे दर्जा राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट बजरंगी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, वन चेतना स्टेडियम का निरीक्षण कर जिला क्रीडा धिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पुलिस जांच और आरोपियों से पूछताछ में मामला सामने आया है कि मृतक तरुण रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध था. गीता साहू ने तरुण रावत को झांसा दिया गया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी. लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूरी करने और रुपये ऐंठना चाहती थी. इसी कारण तरुण, गीता को रुपए भी देता था. लेकिन जब तरुण को इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू और उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं तो उसके द्वारा पैसा वापस देने के लिए दबाव बनाया गया. तब दोनों पति पत्नी ने तरुण को रास्त से हटाने की योजना बनाई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हरिद्वार नगर निगम में करोड़ों की जमीन घोटाले में फंसे DM, दो IAS और एक PCS अधिकारी समेत 11 अफसरों पर गिरेगी गाज; क्या है पूरा मामला

जांच में सामने आया कि 31 मई की रात गीता ने अपने बच्चों को नानी के घर भेजकर तरुण को अपने घर रुपये ले जाने के लिए बुलाया। घर पर उसका पति अनिल साहू भी मौजूद था। तरुण ने गीता से रुपए मांगे तो गीता ने रात अधिक होने की बात कहकर घर पर सो जाने और सुबह रुपए देने की बात कही।

तरुण, गीता की बातों पर विश्वास कर उसके घर पर ही सो गया. इस दौरान तरुण के गहरी नींद में सो जाने के बाद गीता के पति अनिल ने एक बड़े पत्थर से तरुण सिंह के सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों पति पत्नी फरार हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हैवान की हंसी; अंकिता भंडारी का कातिल उम्रकैद की सजा पाकर हंसता-मुस्कुराता हुआ निकला सौरभ भास्कर, कैमरों को देखकर मुस्कुराया हाथ उठाकर किसी अभिनेता या नेता की तरह देने लगा पोज।

पुलिस टीम द्वारा मामले में गहन छानबीन करते हुए रविवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तगण पति–पत्नी अनिल कुमार साहू पुत्र बिपाती लाल साहू व गीता देवी साहू पत्नी अनिल साहू निवासीगण- ग़ौजाजाली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच में गोला जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- महिला का अधजला शव मामले का हुआ खुलासा, अवैध सम्बन्धों बाधक बन रही पत्नी की पति ने की हत्या,हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा को मिली शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, : ₹26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण, 2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन।