खटीमा- महिला का अधजला शव मामले का हुआ खुलासा, अवैध सम्बन्धों बाधक बन रही पत्नी की पति ने की हत्या,हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
खटीमा। टेड़ाघाट के जंगल में महिला का अधजला शव मिलने का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर डीजल डालकर जला दिया। शनिवार को ग्राम चारूबेटा नई बस्ती के पीछे जंगल में एक महिला का अधजला शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। मृतका की शिनाख्त अनीता देवी पत्नी सुरेश सिंह निवासी चारूबेटा नई बस्ती के रूप में हुई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस प्रकरण में मृतका अनीता के भाई रामानंद निवासी नानकमत्ता की तहरीर पर अनीता के पति सुरेश सिंह पर हत्या का शक जाहिर करते हुए धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के तत्काल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए गया व घटना का सफल अनवारण किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
विवेचना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी द्वारा प्रारंभ कर घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाते गए, करीब 50 लोगों से जानकारी की गई। अभियुक्त द्वारा घटना वाले दिन सुबह ही अल्मोड़ा से चलकर दिन में ही सूचना पा कर घर आने की बात बताई गई थी, जिससे अभियुक्त के आने जाने के संबंध में जानकारी की गई। तमाम साक्ष्य जुटाते हुए 25 मई की शाम आठ बजे अभियुक्त को मुंडेली चौराहे के पास से हत्या तथा साक्ष्य छुपाने की धाराओं 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल दसौनी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा इकबाल जुर्म करते हुए मृतका अनीता को जलाते वक्त पहने गए कपड़े जो खराब हो गए थे तथा डीजल बोतल अपनी निशानदेही पर बरामद कराया गया। अभियुक्त को रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, एसआई विनोद जोशी, एसआई किशोर पंत, कांस्टेबल नवीन खोलिया आदि थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
*********************************************
खटीमा। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पूछताछ में पहले अभियुक्त इधर उधर की कहानी बनाते रहा कि वह घटना के दिन सूचना पर सुबह ही खटीमा आया था। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसे अपनी पत्नी अनीता का किसी और से लंबी बात करना नागवार लगा। अभियुक्त का किसी अन्य के साथ भी प्रेम प्रसंग पत्नी की जानकारी में आया। जिसका उसने विरोध किया तो अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की ठान ली।
********************************************
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
********************************************
खटीमा। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने एक सुनियोजित प्लान के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। अभियुक्त 23 मई की दिन में अल्मोड़ा से बस से हल्द्वानी होते हुए रात्रि खटीमा पहुंचा तथा रात्रि 10 बजे घर के पीछे जंगलों में छुप गया, मौका देखकर रात्रि अपनी पत्नी को आवाज देकर दरवाजा खुलाया तथा एक घंटा घर पर में रहकर उसको बहला फुसला कर पीछे जंगल में घुमाने ले गया। जहां मौका देखकर उसका गला घोंट दिया और घर में आग जलाने के लिए रखे डीजल को लेकर जंगल में मृतका के शव को जला दिया, खाली डीजल बोतल वहीं फेंक दी और जंगल होते हुए सुबह रोडवेज से हल्द्वानी चला गया। वहां से अपने पड़ोसी को घर के सम्बन्ध में पूछताछ की अनीता घर से चले जाने की बात पता की। जिसे अपनी बहन, ससुर, साले को फोन से बताया और अपना बस में बैठकर खटीमा आ गया। टुक टुक से घर पहुंचा और अनजान बना रहा और लोगों को बताते रहा कि वह सुबह ही अल्मोड़ा से आया है।
********************************************
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
********************************************
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति को अपनी पत्नी के किसी और से बात करने का शक था। जब की पति स्वयं भी किसी अन्य महिला के संपर्क में था। अनीता अपने पति से उस दूसरी महिला को छोड़ने के लिए कह रही थी, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ गया था।
*********************************************
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐