उत्तराखण्ड में शिक्षा विभाग के चर्चित स्टिंग प्रकरण में फरार तत्कालीन मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत को किया गिरफ्तार,आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में दूसरे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया देहरादून से गिरफ्तार।अभियुक्त पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के पद पर था तैनात।पौड़ी पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद विजिलेंस कोर्ट में पेश किया।
देहरादून। शिक्षा विभाग के चर्चित स्टिंग प्रकरण में पौड़ी पुलिस ने फरार चल रहे तत्कालीन मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। दून स्थित विजिलेंस कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला स्थित जेल भेजा गया है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
गौरतलब है कि दिनांक 07.12.2022 को वादी श्री आशुतोष नेगी, पौड़ी गढवाल द्वारा कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 47/2022, धारा-120 बी भा0द0वि0 व 7/13 (1) (डी)/13(2) भ्रष्टाचार अधि0 बनाम मदन सिंह रावत आदि पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पौडी पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
वही इस मामले में एस एस पी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि साल 2018 में पौड़ी में तैनात शिक्षा अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पौड़ी के तत्कालीन सीईओ मदन सिंह रावत निवासी खेल एंक्लेव बालावाला, पूर्व डीईओ हरेराम यादव और मिनिस्ट्रियल कर्मचारी दिनेश गैरोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। गैरोला को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। रावत और यादव को पुलिस ने नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा था। अब तक उनका पक्ष नहीं मिला। पुलिस काफी समय से दोनों अधिकारियों की तलाश कर रही थी। 31 अक्तूबर को आरोपी रावत का शिक्षा विभाग से रिटायरमेंट हुआ। इस दौरान भी वे दून स्थित एससीईआरटी कार्यालय नहीं पहुंचे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस क्षेत्राधिकारी पौड़ी एसडी नौटियाल के नेतृत्व में एक टीम दून भेजी गई। यहां टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और गुरुवार को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी से रिश्वत के बाबत साक्ष्य जुटाने के लिए दोनों की रिमांड लेने की तैयारी है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
पौड़ी पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मदन सिंह (उम्र 60 वर्ष) को दिनांक 01.11.2023 को बिन्दाल पुल,देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0स0- 47/2022, धारा-120 बी भा0द0वि0 व 7/13 (1)(डी)/13(2) भ्रष्टाचार अधि0
*नाम पता अभियुक्तः-*
मदन सिंह रावत (उम्र 60 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री इन्द्र सिंह रावत, निवासी-खेल इन्कलेव बालावाला, थाना-रायपुर, जिला देहरादून।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार , 2. निरीक्षक मौ0 श्री अकरम -प्रभारी C.I.U ,3. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा- C.I.U ,4. उपनिरीक्षक श्री दीपक पंवार ,5. अपर उपनिरीक्षक श्री भानूप्रकाश ,6. मुख्य आरक्षी श्री विनोद
7. मुख्य आरक्षी श्री संतोष , 8. आरक्षी श्री सतपाल
9. आरक्षी श्री राहुल फोर-C.I.U ,10. आरक्षी श्री पंकज शर्मा।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa