प्रेरणादायक :- आर्टिलरी से सेवानिवृत्त कैप्टन राज के थापा ने युवाओं का भविष्य तराशने को दी उन्हें फ्री फिजिकल ट्रेनिंग,9 युवाओं का हुआ अग्निवीर में चयन।
अग्निवीर में चयनित युवाओं को बधाई देते प्रशिक्षक सेवानिवृत्त कैप्टन आरके थापा।
खटीमा। फ्री फिजिकल ट्रेनिंग ग्रुप के सेवानिवृत कैप्टन आरक द्वारा थापा द्वारा दी गई ट्रेनिंग के तहत नौ युवाओं का अग्निवीर में चयन हुए हैं। अग्निवीर में चयनित युवाओं को ग्राम नौगवाठग्गू के पूर्णागिरी मंदिर ग्राउंड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया था। वर्ष 2012 से अब तक 80 युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना के बाद अब 9 युवा अग्निवीर मे चयनित हुए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वर्ष 2012 में आर्टिलरी से सेवानिवृत्त कैप्टन राज कुमार थापा ने युवाओं का भविष्य तराशने के लिए उन्हें निःशुल्क एक साल तक ट्रेनिंग देकर आर्मी के योग्य बनाया जाता है। अब तक 80 युवा भारतीय सेना तथा नौ युवा अग्निवीर के लिए चयनित हुए हैं। अग्निवीर में दीपक दिगारी, प्रियांशु खाती, प्रेम शाही, मोहित राणा, निखिल चंद, साहिल गुरूंग, पवन चंद, अंकुश चंद, गौरव बिष्ट का चयन हुआ है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कैप्टन थापा ने बताया कि वह निःशुल्क प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया आगे भी जारी रखेंगे। थापा ने फ्री ट्रेनिंग ग्रुप से सफल रहे युवाओं को उज्जवल भविष्य की कामना की।-जहां एक ओर लोग अपने आर्थिक फ़ायदे के चलते युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते वही प्रशिक्षक सेवानिवृत्त कैप्टन आरके थापा समाज मे प्रेरणास्रोत है। जो युवाओं को अपनी मेहनत से इस योग्य बना रहे है।अग्निवीर में चयनित हों कर देेश सेवा के लिए तत्पर है।https://uttarakhandlive24.in
प्रशिक्षक सेवानिवृत्त कैप्टन आरके थापा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa