खटीमा -60 वर्षों से संचालित रामलीला पात्र परिषद द्वारा रावण और मेघनाद के पुतले दहन कर विजयदशमी पर्व मनाया।
खटीमा- आज रामलीला मंचन में रामलीला पात्र परिषद द्वारा रामलीला ग्राउंड में रावण एवं मेघनाथ के पुतले दहन विजयदशमी पर्व मनाया गया। लगभग 40 फीट ऊंचाई के रावण और मेघनाथ के पुतले श्री राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी के पात्रों मैं अग्नि वांड चला कर दोनों के पुतले दहन किया।रावण एवं मेघनाथ के पुतला दहन होते ही पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व शहर में बड़ी धूमधाम से बनाया गया।
दशकों से खचाखच भरे रामलीला प्रांगण में स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन को देखकर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए, लगभग 60 वर्षों से खटीमा की मुख्य रामलीला का मंचन संपन्न किया जा रहा है जिसमें खटीमा क्षेत्र के निवासी स्थानीय कलाकार विभिन्न पत्रों की भूमिका निभाते हैं।
मुकेश मोहन मौर्य के निर्देशन में आयोजित रामलीला में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार बीजेपी महामंत्री मनोज वाधवा, शिवम कठेरिया अभय पांडे अंशु जोशी मनीष मौर्य शिवम कठेरिया, कठेरिया मुकेश कश्यप सुशांत कुमार अन्नी गुप्ता, अर्चित अग्रवाल विरेंद्र रावत,
नागेश गुप्ता दीपक यादव सतपाल बत्रा रविअरोरा रविंद्र श्रीवास्तव चिरिंगिव बत्रा, अनुराग बत्रा विशाल अग्रवाल , रविंद्र श्रीवास्तव , गौरी शंकर अग्रवाल , संतोष अग्रवाल , भगवान दास गुप्ता ,मुकेश मोहन , बृजेश मौर्य , वीरेंद्र रावत , राजू श्रीवास्तव , विजय गुप्ता ,अनिल गुप्ता ,नागेश गुप्ता , मणि गुप्ता , ईश्वर अग्रवाल , वरुण अग्रवाल ,आदि दर्शन एवं पात्र उपस्थित थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa