Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 वीं गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 की अंड़र 14 एवं अंड़र-19 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की कबड्डी टीम ने जीते दो स्वर्ण पदक, नोजगे की कबड्डी टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।

चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर19 वीं गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 की अंड़र 14 एवं अंड़र-19 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की कबड्डी टीम ने जीते दो स्वर्ण पदक, नोजगे की कबड्डी टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।

खटीमा ( उधम सिंह नगर )एसएमएस दत्ता मेमो नोजगे पब्लिक स्कूल में 14 से 17 सितंबर तक चली चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 वीं गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें यूपी और उत्तराखंड की लगभग 40 जिलों से 1500 बालिकाओं ने कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया।चार दिवसी सीबीएसई कलेक्टर 19वीं गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 की अंदर 14 एवं अंदर-19 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की कबड्डी टीम ने सभी को शिकत देते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की कबड्डी टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

गौरतलब है कि एसएमएस दत्ता मेमो नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी , खटीमा 2022- 2023- 2024 लगातार तीन साल से चैंपियनशिप जीत की हैट्रिक बनाने का कामयाब रहा ।

चार दिवसी सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि अवसर के मुख्य अतिथि खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने विद्यालय प्रबंधन का आभार जताते हुए प्रतियोगिताओं के सफल संचालन पर बधाई दी और विद्यालय परिवार को खेल कूद सहित शिक्षण कार्य के सफल संचालन के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । उन्होंने विभिन्न प्रदेशों की प्रतिभागी कबड्डी टीमों को खेल भावना से खेलने पर बधाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी व अवसर पर सीओ विमल रावत, तहसीलदार हिमांशु जोशी, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, इंडस्ट्रीज के एचआर हेड अजय मेहता, डीडी जोशी, किसान आयोग पूर्व उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, सीबीएसई ऑब्जर्वर गुरवीर सिंह, सीबीएसई डेलीगेट भावना , प्रबंधिका सुरेंद्र कौर हैप्पी, प्रबंधक अमरजीत सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर विधायक कापड़ी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा जो मन से खेल में प्रतिभाग करेगा वही विजेता होगा। क्योंकि मेहनत व लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। खेल में जीतना नही बल्कि खिलाड़ी का भाग लेना ही मुख्य होता है। इस दौरान प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, एचसी पंत, आरपी पंत, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

समापन अवसर पर शेष 6 सेमीफाइनल खेले गए। जिसमें अंडर 14 वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ, अंडर 17 वर्ग में श्रीमती अंगूरी देवी पब्लिक स्कूल मथुरा तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ तथा अंडर-19 वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल व डीएवी देहरादून ने जगह बनाई।

अंडर 14 में नोजगे पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ ने रजत पदक, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में कांस्य पदक जीता। अंडर 17 वर्ग में अंगूरी देवी पब्लिक स्कूल मथुरा नए स्वर्ण पदक, कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ ने रजत पदक,❤️ व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल हल्द्वानी एवं सेंट एंड्रीयूज आगरा ने कास्य पदक जीता। अंडर 19 वर्ग में धोएंगे पब्लिक स्कूल स्वर्ण पदक, डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून ने रजत पदक, एसके विद्या मंदिर नोएडा व अलेक्सा पब्लिक स्कूल खटीमा ने कांस्य पदक जीता।

समापन अवसर पर विजई एवं प्रतिभागी टीमों को ट्रॉफी, मेडल देकर सम्मानित किया गया। सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 की जीत पर नोजगे पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय परिसर में देर शाम तक विद्यालय प्रबंधन, विजयी प्रतिभागी टीम व उनके अभिभावक तथा कबड्डी खेल प्रेमी झूमते रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग शासकीय आवास पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर किया कन्या पूजन,लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की, तस्वीरों में देखिए कैसे सज-धज कर पधारीं ‘नन्ही देवियां’।

खटीमा निवासी इंजीनियर तन्वी अग्रवाल ने अपनी चौथी किताब अंग्रेजी में टाइड्स ऑफ बीग लिखी,पुस्तकें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में हैं उपलब्ध , नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश अग्रवाल की बेटी है तन्वी।