Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

सीमान्त खटीमा निवासी आयुष चंद ने हैमर थ्रो में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक।

सीमान्त खटीमा निवासी आयुष चंद ने हैमर थ्रो में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक।

खटीमा:- उधम सिंह नगर जनपद के सीमान्त क्षेत्र खटीमा स्थित डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म के छात्र आयुष चंद ने 34 नॉर्थ जोन सी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर राज्य, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जम्मू एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक संपन्न कराई गई प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र ने हैमर थ्रो अंडर 18 में कांस्य पदक जीता।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

राष्ट्रीय फलक पर राजीव नवोदय की छात्रा अर्शदीप ने किया खटीमा का नाम रौशन, विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में विकसित किया  प्रोटोटाइप ‘इंप्रूव्ड ड्रम फॉर स्टोरिंग ग्रेन एट’।

वहीं अन्य तीन छात्रों ने 24वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदांत कन्याल ने हैमर थ्रो अंडर 16, मोहित पोखरिया डिस्कस अंडर 16, अभय धोनी ने हैमर थ्रो अंडर 16 में प्रतिभाग किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संपूर्ण राज्य व विद्यालय में खुशी का माहौल है। विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

शिक्षा मंत्रालय देश के स्कूली बच्चों के लिए ‘वन नेशन-वन स्टूडेंट’ आधार की तर्ज़ पर बनेगी छात्रों की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर_ APAAR, स्टूडेंट्स की एकेडमिक यात्रा।

विद्यालय का अगला लक्ष्य विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखरना है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि विद्यार्थी ओलंपिक खेलों में खेल कर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय उपरोक्त कार्य हेतु प्रयत्नशील है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अधिकारी मनीष भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत, कुमारी संजना सामंत व समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

दिल्ली सरकार ने एक नवंबर से उत्तराखंड की 400 बसों को दिल्ली में नो एंट्री..त्यौहारी सीजन में उत्तराखंड परिवहन के सामने आया बड़ा संकट।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी से केबीना मंत्री  सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज, गदरपुर एवं रूद्रपुर क्षेत्र के बंगाली समुदाय के लोगों ने जाति प्रमाण पत्रों से “पूर्वी पाकिस्तान” शब्द हटाये जाने पर सीएम का जताया आभार।

पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास हुआ हादसा,मना करने पर भी नहीं माना ड्राइवर, लोडेड कैटर गिरा गहरी खाई में,चालक ने गाड़ी से कूद कर बचायी जान,-👉👇📹 देखिये exclusive वीडियो।