पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास हुआ हादसा,मना करने पर भी नहीं माना ड्राइवर, लोडेड कैटर गिरा गहरी खाई में,चालक ने गाड़ी से कूद कर बचायी जान,-???????????? देखिये exclusive वीडियो।

पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास हुआ हादसा,मना करने पर भी नहीं माना ड्राइवर, लोडेड कैटर गिरा गहरी खाई में,चालक ने गाड़ी से कूद कर बचायी जान,-???????????? देखिये exclusive वीडियो।

चम्पावत जिले के स्वाला में लोडेड कैटर गिरा गहरी खाई में, मना करने के बावजूद चालक नें कार्य स्थल पर डाला वाहन, गाड़ी से कूद कर चालक नें बचायी जान गनीमत रही कोई जनहानि की खबर नहीं आई सामने।

 

…मना करने पर भी नहीं माना DRIVER… मलबे में फंसा फिर मलबा आया और… 15 मिनट में खाई में समाया कैंटर

पहले ही उतर जाने से चालक की बची जान, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास हुआ हादसा, टनकपुर से चंपावत की ओर आ रहा था कैंटर, चालक पर होगा मुकदमाः SP

 

टनकपुर (चंपावत) । पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास खाई में फंसा एक कैंटर पहाड़ी में पत्थर आने से खाई में लुढ़क गया।चालक के पहले ही कूद जाने से किसी की जान नहीं गई। मशीन से मलबा हटाने के वक्त मना करने के बावजूद कैंटर के नहीं रूकने से यह हादसा हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23367

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति ने बताया कि आदेश का पालन नहीं करने के बावजूद कैंटर नहीं रोकने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर की ओर से पहाड़ की ओर आ रहे एक लोडेड कैंटर 17 सितंबर की शाम करीब 7 बजे चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास लुढ़क गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23321

स्वांला में मलबा आने से मशीन मलबा हटाने का काम कर रही थी। इस कारण कैंटर को आगे का काम कर रही थी। इस कारण कैंटर को आगे बढ़ने से रोका गया, लेकिन कैंटर चालक ने इस निर्देश की अनदेखी की और कैंटर को मलबे वाली जगह पहुंचा दिया। कैंटर के फंसने पर चालक कैंटर से उतर गया। कुछ ही देर बाद पहाड़ी से आए पत्थर और मलबा आने से कैंटर खाई में लुढ़क गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23299

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।