अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर के दो छात्र एवं चकरपुर(खटीमा) निवासी दो संगे भाई निखिल चंद और देवांश चंद का उत्तराखंड फुटबाल टीम के लिए हुआ चयन।
खटीमा। अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर के दो छात्र एवं चकरपुर(खटीमा) निवासी दो संगे भाई निखिल चंद और देवांश चंद का उत्तराखंड फुटबाल टीम के लिए चयन हुआ है। निखिल अंडर 17 जूनियर वर्ग और देवांश अंडर 14 सब जूनियर वर्ग में उत्तराखंड टीम में प्रतिभाग करेंगे। दोनों भाईयों का उत्तराखंड फुटबाल टीम में चयन होने पर उनके घरों खुशी का माहौल है। फुटबॉलर निखिल चंद ने अपनी कप्तानी में लंदन में आयोजित अर्सेलन यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
फुटबॉलर निखिल चंद अंडर 17 उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम के साथ जबलपुर(मध्य प्रदेश) में 25 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाग करेंगा। निखिल इससे पूर्व अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर की ओर से अर्सेनल क्लब द्वारा लंदन में आयोजित अर्सेनल यूथ फुटबॉल चैपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा निखिल देश के सुब्रतो कप, आईलिंग सहित देश की कई प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुका है। देवांश चंद अंडर 14 उत्तराखंड फुटबॉल टीम के साथ राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोतिगता खेलने के लिए 24 सितंबर को आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गए है।
देवांश ने इससे पूर्व देहरादून में उत्तराखंड महाकुंभ और मुनस्यारी कप में प्रतिभाग कर चुका है। निखिल और देवांश के पिता मोहन चंद असम राइफल में हवलदार पद पर मणिपुर में तैनात है। माता गीता राजपुत ग्रहणी है। निखिल अमेनिटी स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा 11 तथा देवांश कक्षा 8 में अध्ययनरत है। निखिल और देवांश के उत्तराखंड फुटबॉल टीम में चयन होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने निखिल व देवांश के उत्तराखंड फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa