Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर के दो छात्र एवं चकरपुर(खटीमा) निवासी दो संगे भाई निखिल चंद और देवांश चंद का उत्तराखंड फुटबाल टीम के लिए हुआ चयन।

अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर के दो छात्र एवं चकरपुर(खटीमा) निवासी दो संगे भाई निखिल चंद और देवांश चंद का उत्तराखंड फुटबाल टीम के लिए हुआ चयन।

 

खटीमा। अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर के दो छात्र एवं चकरपुर(खटीमा) निवासी दो संगे भाई निखिल चंद और देवांश चंद का उत्तराखंड फुटबाल टीम के लिए चयन हुआ है। निखिल अंडर 17 जूनियर वर्ग और देवांश अंडर 14  सब जूनियर वर्ग में उत्तराखंड टीम में प्रतिभाग करेंगे। दोनों भाईयों का उत्तराखंड फुटबाल टीम में चयन होने पर उनके घरों खुशी का माहौल है। फुटबॉलर निखिल चंद ने अपनी कप्तानी में लंदन में आयोजित अर्सेलन यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था।

फुटबॉलर निखिल चंद अंडर 17 उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम के साथ जबलपुर(मध्य प्रदेश) में 25 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाग करेंगा। निखिल इससे पूर्व अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर की ओर से अर्सेनल क्लब द्वारा लंदन में आयोजित अर्सेनल यूथ फुटबॉल चैपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा निखिल देश के सुब्रतो कप, आईलिंग सहित देश की कई प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुका है। देवांश चंद अंडर 14 उत्तराखंड फुटबॉल टीम के साथ राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोतिगता खेलने के लिए 24 सितंबर को आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गए है।

देवांश ने इससे पूर्व देहरादून में उत्तराखंड महाकुंभ और मुनस्यारी कप में प्रतिभाग कर चुका है। निखिल और देवांश के पिता मोहन चंद असम राइफल में हवलदार पद पर मणिपुर में तैनात है। माता गीता राजपुत ग्रहणी है। निखिल अमेनिटी स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा 11 तथा देवांश कक्षा 8 में अध्ययनरत है। निखिल और देवांश के उत्तराखंड फुटबॉल टीम में चयन होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने निखिल व देवांश के उत्तराखंड फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) ‘उत्तराखण्ड दिवस समारोह’ में प्रतिभाग कर उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का  किया अवलोकन ।

मुख्यमंत्री धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष रूप से होगा सत्यापन