Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

घर में चल रही नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार… पुलिस ने मारा छापा, 57 युवक-युवतियां पकड़े,हालत देख पुलिस भी हैरान,भवन स्वामी के खिलाफ भी लिया एक्शन।

घर में चल रही नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार… पुलिस ने मारा छापा, 57 युवक-युवतियां पकड़े,हालत देख पुलिस भी हैरान,भवन स्वामी के खिलाफ भी लिया एक्शन।


देहरादून के गाजियावाला इलाके में एक निजी आवास पर चल रही हाउस पार्टी में 40 लड़के और 17 लड़कियां मौजूद थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप के जरिए गोपनीय रूप से प्रचार किया जा रहा था। एसएसपी को अवैध रूप से संचालित पार्टी की गोपनीय सूचना मिली थी। बताया गया था कि इसमें शराब भी परोसी जाएगी। जिसके बाद देर रात एसएसी और टीम के साथ एक निजी आवास पर छापा मार दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

लोहाघाट-समाज की रूढ़ियों को तोड़ बेटियों ने पहले पिता और अब मां की चिता को दी मुखाग्नि, दुनिया को अलविदा कह गयीं हरिप्रिया, आंखें देखती रहेंगी दुनिया।

आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रही हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पीएनबी बैंक मैनेजर व अन्य आरोपियों ने किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 36करोड़ का लिया लोन, नोटिस आने पर किसानों के उड़े होश, धोखाधड़ी में दो मैनेजर को किया गिरफ्तार।

पार्टी का आयोजन राजधानी से सटे गाजियावाला गांव में किया जा रहा था। इस पार्टी का एक निमंत्रण शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें हाउस पार्टी, सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें लिखी थीं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के तहत ही एंट्री को भी निमंत्रण में बताया गया था। इस पर आबकारी और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की तो पता चला कि यह पार्टी कैंट थाना क्षेत्र में किसी जगह हो रही है। इसके बाद टीमों ने यहां गाजियावाला गांव के बाहर बने एक बड़े मकान में छापा मारा। यहां बाहर कई दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े हुए थे। अंदर से तेज संगीत की आवाज भी आ रही थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

“ऑनलाइन गेमिंग “व ट्रेडिग की ऐसी लत ने नाबालिग को बना दिया चोर ,पैसे हारने पर चुना गलत रास्ता.. अपने ही घर में कराई लाखों की चोरी, तीन नाबालिगों को किया गिरफ्तार।

संयुक्त टीम ने देखा कि यहां बहुत से युवक और युवतियां पार्टी कर रहे हैं। वहां हॉल में लगे एक काउंटर पर भारी मात्रा में शराब सजाई गई थी। इनमें कुछ बोतलें खाली थीं। जबकि, करीब एक पेटी विदेशी मदिरा वहां से बरामद की गई। युवाओं में 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए। जबकि, मकान मालिक रजनी निवासी गाजियावाला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अर्धनग्न होकर स्टंट करना युवक को पड़ा भारी,  स्टंटबाज की बाइक सीज कर _पुलिस ने उतारी ख़ुमारी..देखिये 👉👇📹Video

सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के निर्देश पर सीओ सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाकर आबकारी विभाग को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम का इस कार्रवाई में बड़ा सहयोग किया है। उधर, इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि आबकारी की टीम को व्हाट्सएप पर एक निमंत्रण दिखा था। इस पर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने दूसरी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, कार का अगला टायर फटकर निकल बाहर,चार लोगों को घायल कर दो किमी. रिम पर दौड़ाई  कार।

एक रात के लिए किराए पर लिया था मकान
जांच में पता चला है कि इस मकान में महिला अकेली रहती है। पार्टी के आयोजनकर्ताओं ने इस मकान को एक रात के लिए किराए पर लिया था। हालांकि, इसके लिए कितना किराया महिला को दिया गया था। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इससे पहले भी एक पार्टी कहीं और आयोजित की गई थी। पार्टी में एंट्री फीस एक हजार, दो हजार और तीन हजार रुपये रखी गई थी। इस फीस को चुकाने के बाद युवाओं को इसके हिसाब से ही शराब परोसी जा रही थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा निवासी एक और यू-ट्यूबर को पुलिस ने चरस तस्करी में  किया गिरफ्तार ,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

अश्लील तरीके का छापा था निमंत्रण
पार्टी के आयोजनकर्ताओं निमंत्रण को भी युवाओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए अश्लील सामग्री के साथ छपवाकर वायरल किया था। इस पार्टी को सीक्रेट रूम पार्टी भी बताया जा रहा है। इसका बाकायदा एक लिंक और मोबाइल नंबर भी इस निमंत्रण पर प्रकाशित किया गया है। इसी पर संपर्क कर युवा वहां पर इकट्ठा हुए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

यूट्यूबर सौरभ जोशी धमकी: आरोपी युवक गिरफ्तार,शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी थी दो करोड़ की फिरौती,पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]