Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा-75 वर्षीय बुजुर्ग को षड़यंत्र से हनीट्रैप कर जबरन दो लाख 57 हजार व आई फ़ोन वसूली करने वाले वाले कथित यूट्यूबर पत्रकार व RTI एक्टिविस्ट पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खटीमा-75 वर्षीय बुजुर्ग को षड़यंत्र से हनीट्रैप कर जबरन दो लाख 57 हजार व आई फ़ोन वसूली करने वाले वाले कथित यूट्यूबर पत्रकार व RTI एक्टिविस्ट पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

खटीमा में यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी का पत्रकार पेशे को शर्मसार करने वाला कारनामा सामने आया है।कथित यूट्यूबर दंपति ने पूजा-पाठ को बुलाया था घर, दूध में नशे की दवा मिला किया बेहोश, पंडित को बेहोश कर नग्न अवस्था में बना लिया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर किया खेल वसूली। लाखो की नगदी व महंगा आई फोन वसूला।

खटीमा (उधम सिंह नगर)। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपए की नकदी और फोन वसूलने के आरोप में फंसे यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दंपति पर खटीमा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कोतवाली खटीमा में जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न0-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासीगण शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर  द्वारा वादी को पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया तथा दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये। दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगे और उनसे 2,57000/रु0 मय एक आई फोन अब तक ले चुके हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़ , गहने लूटकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिरों को किया गिरफतार।

सेवानिवृत्त होने के बाद पंडिताई का काम करते हैं रिटायर्ड गुरुजी: खटीमा कोतवाली क्षेत्र के उक्त प्रकरण की जानकारी जिला उधमसिंह नगर मीडिया ग्रुप के माध्यम जारी की गई है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23-10-2024 को जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर द्वारा उन्हें पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया गया. इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-: देहरादून -टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई नाकाम,लोको पायलेट की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा ,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज।

पंडित जी को नशीला दूध पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो: जगदीश चंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि बेहोशी की दशा में पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई गई। उनकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई। इस तरह उनसे 257,000 रुपए और एक मोबाइल आई फोन अब तक जबरन वसूले गए हैं। पति पत्नी बार-बार वीडियो और फोटो वाययल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग कर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सर्वे के बहाने ब्यूटी पॉर्लर से तैयार होने आई महिला का तीन तोले का सोने हार उड़ा ले गई थी युवती -फुटेज से पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवती को सोने के हार समेत किया गिरफ्तार।

यूट्यूबर और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा: जगदीश चन्द्र जोशी की तहरीर के आधार पर थाना खटीमा में पुलिस ने जांच उपरांत FIR NO-347/24 अन्तर्गत धारा 308(5) BNS के तहत वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा थाना खटीमा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण कि गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिये गये।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड-पोस्ट मास्टर ने किया बड़ा घोटाला,खाली कर दिए 1500 अकाउंट!, किसी ने जमा किए थे, 12 लाख तो किसी ने 2 लाख ,जनता के कई करोड़ रुपए लेकर हुआ फरार,लोगों ने किया हंगामा।

जांच में मोबाइल में मिला वीडियो का साक्ष्य: दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्व एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है।जो न्यायालय में विचाराधीन है।पुलिस अनुसार पूछताछ हेतु दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया। दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाइलों को चेक किया गया तो पीड़ित व्यक्ति की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पत्नी से बैंक मैनेजर द्वारा की जा रही छेडख़ानी की शिकायत लेकर थाने पंहुचा ग्रामीण,थाने में तैनात सिपाही बोला, अपनी पत्नी नहीं संभाल पा रहा,क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत।

ब्लैकमेल के आरोपी दंपति ने मानी गलती: दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से अपनी गलती के लिए माफी मागते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता और सूचना अधिकार की आड़ में लोगों को डराते धमकाते हैं। पंडित जगदीश चन्द्र जोशी हमारे यहां पूजा करने आते थे। ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे. इनके पास पैसा बहुत है। हमको लालच आ गया था।इस कारण हमने षडयंत्र के तहत इनकी फोटो तथा वीडियो बना ली थी।वीडियो और फोटो को वायरल करने का डर दिखा कर इनसे पैसे वसूल करते थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा में देह व्यपार का भंडाफोड़,शहर के एक होटल से आपत्तिजनकर सामग्री के साथ 4 पुरुष समेत 3 महिलाएं को किया गिरफ्तार, सरगना सितारगंज निवासी राजा व अलग-अलग राज्य की हैं महिलाएं।

यूट्यूबर की पत्नी है आरटीआई कार्यकर्ता: पूछताछ में बबीता अग्रवाल उर्फ विधि द्वारा बताया गया कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता हूं. सूचना अधिकार का डर दिखाकर हम लोगों को डराते धमकाते हैं. अभियुक्तगण के मोबाइल में अन्य लोगों से भी चैटिंग की गयी है, जिसकी गहनता से पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-ऑनलाइन गेमिंग की लत -नतीजा ,सेना का जवान सरकारी इंसांस रायफल, 60 राउंड, चार मैंगजीन लेकर भागा ,करना चाहता था आत्महत्या ,पुलिस और आर्मी टीम ने होटल से भगोड़े जवान को घर दबोचा।

पत्रकारिता का चोला ओढ़ने वाले ये लोग – कौन ?

यहां आपको बताते चलें आजकल के बदले माहौल में सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों के ट्रेंड ने लोगों को एक नया कारोबार मुहैया करा दिया है। हर गली नुक्कड़ चौराहा पर लाइव के जरिए पत्रकारिता की दुकान चलाने वाले कथित पत्रकारों की तो जैसे बाढ़ आ गई है यूट्यूब चैनल और फेसबुक लाइव के माध्यम से पत्रकारिता का चोला ओढ़ दुकानें खोले यह कथित लोग आए दिन इस तरह के कांड को अंजाम देते रहते हैं। जबकि ऐसे लोगों का पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। जरूरत है समय रहते ऐसे लोगों पर नकेल कसी जानी चाहिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार, तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 01 किलो 58 ग्राम स्मैक के साथ पति पत्नी समेत तीन शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big Breaking टनकपुर- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए तमाम राज्यों से पहुंची युवाओं की भारी भीड़,युवाओं कि भीड़ देख प्रशासन के छूटे पसीने,रात में किया 40 बसों का इंतजाम,खचाखच भरी बसें, कई पैदल ही निकले।