सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह हुआ सक्रिय, उत्तराखण्ड के युवाओं से बरेली में 11 लाख की ठगी पर दर्ज हुआ मुकदमा।
बरेली-(उत्तर प्रदेश) सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अल्मोड़ा के युवकों से की गयी ठगी ,चार युवकों से 11 लख रुपए ठगे ,एसपी के आदेश पर कैंट थाने में हुआ मुकदमा दर्ज।
भारतीय सेना में नौकरी का दिलाने का झांसा देकर उत्तराखंड के चार युवकों से 11 लख रुपए की ठगी कर ली गयी।पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अल्मोड़ा उत्तराखण्ड निवासी विशाल देव ,सौरभ देव, मनीष सिंह ,और सोहन बिष्ट मेडिकल के लिए एक साल पहले कैंट के मिलिट्री अस्पताल बरेली आए थे। विशाल देव को अस्पताल के पास उत्तराखंड के सितारगंज निवासी विक्की मंडल मिला विक्की ने डेढ़ लाख रुपए देने पर सेवा में नौकरी के लिए मेडिकल पास कराने का झांसा दिया विशाल झांसे में आ गया और उसने होटल में विक्की को रुपए दे दिए। मेडिकल में विक्की अच्छे अंकों से पास हो गया। इसके बाद विशाल को विक्की पर विश्वास हो गया बाद में वह भर्ती रद्द हो गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उसके बाद सितारगंज उत्तराखण्ड निवासी विक्की मंंडल ने उसे रुद्रपुर उत्तराखण्ड बुलाया और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की भर्ती करने का झांसा दिया।यह भी कहा कि अपने दोस्तों से भी बात करो हर व्यक्ति से 5 लाख रुपये में भर्ती कराने का बात कही गयी। विशाल ने सोहन और सौरभ को कैंट बी ई बाजार लाकर विक्की मंंडल से मिलवाया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
तीनों से युवकों ने विक्की मंंडल ने 4:30 लख रुपए लिए उसके बाद ₹300000 और लिए इन लोगों के जरिए मनीष ने भी ₹200000 लिए इसके बाद विक्की मंंडल ने सभी से सभी की आनंद से मुलाकात कराई और कई लोगों में खाते में रुपए ट्रांजैक्शन करवाए बाद में युवकों को ठगी का पता चला रुपए मांगने पर विक्की ने भर्ती अधिकारी का एक्सीडेंट होने की बात कह कर टाल दिया।ठगी का आभास होने पर युवकों द्वारा कैंट थाना बरेली में विक्की मंडल आनंद सिंह अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa