उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर: कुमाऊं में जनजीवन अस्त-व्यस्त, चार स्टेट हाईवे समेत 75 से अधिक सड़के बाधित,अगले 12 घंटे इन तीन जिलों के लिए भारी-Red Alert, जारी !

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर: कुमाऊं में जनजीवन अस्त-व्यस्त, चार स्टेट हाईवे समेत 75 से अधिक सड़के बाधित,अगले 12 घंटे इन तीन जिलों के लिए भारी-Red Alert, जारी !

Red Alert, सावधान! अगले 12 घंटे में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना, गढ़वाल मंडल में भी कहीं-कहीं तेज वर्षा होने की संभावना


देहरादून । Uttarakhand Weather Update: कुमाऊं मंडल में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रदेशभर में अगले 12 घंटों के दौरान नैनीताल, चम्पावत व ऊधमसिंह नगर में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य दस जनपदों में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23131

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे राज्‍य आपदाकालीन परिचालन केंद्र
राज्‍यभर में हो रही बारिश के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश में हुई अतिवृष्टि की जानकारी ली। उन्‍होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को दिए राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

कुमाऊं भर में बुधवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बृहस्पतिवार को दिन भर जारी रही। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। पहाड़ी से मलबा गिरने और भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 12 घंटे बंद रहा। इसके अलावा कुमाऊं में चार स्टेट हाइवे समेत 75 से अधिक सड़कें अभी बंद हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23048

चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट सड़क दूसरे दिन भी नहीं खुल सकी। इस कारण दो दिन से 50 से अधिक कैलाश यात्री धारचूला में फंसे हैं। पिथौरागढ़ की दारमा, व्यास घाटियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ। टनकपुर में भारी बारिश के चलते किरोड़ा और बाटनागाढ़ नाला उफान पर आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। बागेश्वर में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23003

चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट सड़क दूसरे दिन भी नहीं खुल सकी। इस कारण दो दिन से 50 से अधिक कैलाश यात्री धारचूला में फंसे हैं। पिथौरागढ़ की दारमा, व्यास घाटियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ। टनकपुर में भारी बारिश के चलते किरोड़ा और बाटनागाढ़ नाला उफान पर आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। बागेश्वर में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23038

टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटखोला के पास हिलवेज कंपनी ने पांच घंटे के अथक प्रयास करके सड़क खोल दी थी। एसडीएम मंजीत सिंह चेतलधार पहुंचें और सड़क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आदि कैलाश यात्रियों और स्थानीय लोगों से अकारण आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23096

चंपावत में मूसलाधार बारिश से टनकपुर- पिथौरागढ़ एनएच गुरना संतोला के पास बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन फंसने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेना के जवान समेत कई यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से गिर रहे मलबे को पार किया। अल्मोड़ा जिले में बारिश के कारण सल्ट-अल्मोड़ा मार्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ। मोहान के पास छोटे पुल का पिलर हिल जाने से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। छोटे वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा है। दन्यां क्षेत्र में सड़क में कटाव हो जाने के कारण वाहनों को सावधानी पूर्वक निकाला गया। पन्याली गधेरे के उफान पर आने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोनिवि अधिकारियों ने जेसीबी से यातायात सुचारू कराया। गंगोला-कोटली मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23104

गढ़वाल में एनएच समेत 93 सड़कें बंद
गढ़वाल मंडल में बारिश और भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, बार्डर रोड से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग समेत 93 मार्ग बंद हैं। इसमें सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिला है। यहां पर 29 ग्रामीण मोटर मार्ग, एक राज्य मार्ग और एक मुख्य जिला मार्ग बंद है। टिहरी में 17, रुद्रप्रयाग में 15, पौड़ी गढ़वाल में 13, देहरादून में आठ और उत्तरकाशी में छह मार्ग बंद हैं। मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुसार, बाढ़ और बारिश से अब तक 50 पुलों को नुकसान पहुंचा है। इसमें 15 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 35 पुल आंशिक क्षतिग्रस्त हैं। लोनिवि ने मागों, सेतुओं और भवनों को पूर्व की स्थिति में लाने के लिए 35,008.67 लाख खर्च होने का अनुमान लगाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23128

तराई फिर तरबतर
खटीमा में कई दिनों के इंतजार के बाद तराई में जमकर बदरा बरसे। लगातार जारी बारिश ने बीते दिनों आपदा का दर्द झेल चुके लोगों की पेशानी पर फिर बल ला दिए। खटीमा में कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया। बुधवार मध्यरात्रि से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार दिनभर जारी रही। खटीमा के अमाऊं, खेतलसंडा खाम, पकड़िया, राजीव नगर, कंजाबाग समेत कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति रही। बाजार क्षेत्र के मुख्य चौक के पास और मेलाघाट मार्ग पर जलभराव है। यहां दुकानों और कई घरों में पानी भर गया। सितारगंज मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के परिसर में भी पानी जमा हो गया। खकरा और ऐंठा नाले का जलस्तर बढ़ने से लोग चिंतित है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23056

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी