दुस्साहस — खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द, वाहन सीज कार्यवाही से भड़के खनन माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी पर किया पथराव,चालक ने गाड़ी दौड़ाकर उनकी बचायी जान।
खनन क्षेत्र से डंपर सीज कर लौट रहे तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफिया ने पथराव कर दिया। पथराव में तहसीलदार की गाड़ी के शीशे टूट गए। चालक ने गाड़ी दौड़ाकर उनकी जान बचाई। तहसीलदार ने आईटीआई थाना में पुलिस को तहरीर दी है।
काशीपुर। अवैध खनन के विरुद्ध तहसीलदार की सख्ती से बोखलाये खनन माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव कर उन्हें मारने की कोशिश की। इस हमले में तहसीलदार तो सुरक्षित है लेकिन उनकी गाड़ी के शीशे टूट गये हैं। इस बीच तहसीलदार के चालक ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी दौड़ाकर तहसीलदार को बचाया। मामले में तहसीलदार ने आईटीआई थाने में तहरीर दे दी है।
तहसीलदार पंकज चंदोला ने को बताया कि कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अवैध खनन को लेकर अभियान चला रखा है। और कई वाहन जो अवैध खनन में लगे थे उन्हें सीज करने की कार्रवाई की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अपने इसी अभियान के तहत वह रात में टांडा दभौरा व जैतपुर घोसी में खनन वाहनों की चेकिंग के लिए पीआरडी जवान अंकुर व विवेक को लेकर पहुंचे। मौके पर उन्होंने उन्होंने अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को सीज कर दिया । सीज डंपर को एक क्रशर में खड़ा करा दिया। इस कारवाई के बाद जब वह लौटे कि जैतपुर रोड पर उनकी गाड़ी के पीछे 50-60 संदिग्ध मोटरसाइकिल लग गईं। जैसे ही उनकी गाड़ी कच्चे रास्ते पर पहुंची तो उनकी गाड़ी पर एक पत्थर आकर लगा। और उसके बाद लगातार कई पत्थर उनकी गाड़ी पर गिरे। इससे गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वही मामले में तहसीलदार पंकज चंदोला ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पूरी घटना से अवगत करा दिया है। मामले की तहरीर थाना आईटीआई पुलिस को दी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa