खटीमा- पचौरिया रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप,मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने शव लिया कब्जे में ,शव के पंचायतनामा की कार्रवाई।
खटीमा–( उधम सिंह नगर ) खटीमा विकास खंड के ग्राम कुटरी पचौरिया के रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया।वही मौके पर पहुचे ग्रामसभा कुटरी के पूर्व प्रधान द्वारा अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दी गयी कि ग्राम पचोरिया रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
पूर्व प्रधान की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक वीर सिंह खटीमा, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार खटीमा, चौकी चकरपुर उ0नि0 प्रियांशु जोशी मौके पर पहुचे और अज्ञात शव को लेकर स्थानीय लोगों से की शिनाख्त को लेकर पूछताछ की गयीं।लेकिन ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिनाख्त नही हो पायी।
शव की गहनता से निरीक्षण के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक वीर सिंह द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिरकर मृत्यु हुई हो, पंचायतनामा की कार्रवाई प्रचलित है। तथा शव की शिनाख्त हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa