धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये 30 प्रस्तावों पर अहम फैसले, अगले 3 साल फ्री सिलेंडर स्कीम को कैबिनेट की मिली मंज़ूरी, पढ़िये क्या फायदे होंगे।

धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये 30 प्रस्तावों पर अहम फैसले, अगले 3 साल फ्री सिलेंडर स्कीम को कैबिनेट की मिली मंज़ूरी, पढ़िये क्या फायदे होंगे।

 

धामी कैबिनेट में उत्तराखंड मानव वन्य जीव संघर्ष निधि नियमावली को मंजूर किया गया।वाटर टैक्स लगेगा और एसओपी भी बनाई जाएगी। इसके अलावा मलिन बस्तियों को राहत दी गई है।

देहरादून ( उत्तराखंड ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 30 प्रस्ताव आए। इस दौरान सीएम ने बताया कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके, यही सरकार का प्रयास रहता है। बैठक में प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिससे आमजन को फायदा होगा।

वहीं कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान यूसीसी नियमावली को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम के सचिव शैलेश बगौली ने कहा यूसीसी मैनुअल को प्रशिक्षण के लिए विधायी विभाग को भेजा गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24695

पशुपालन : पहाड़ की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए योजना बनी।
10 हजार भेड़ बकरी पालक आईटीबीपी को मटन देंगे।
1000 कुकुर पालक, 500 फिशरमैन आईटीबीपी को ट्राउट फिश उपलब्ध कराएंगे।
2000 करोड़ की कमाई होगी।
चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी से। सहकारी समितियां ये सप्लाई देंगी।
सीएम धामी ने गत वर्ष ये इच्छा जताई थी। शासन 5 करोड़ का रिवोल्विंग फंड मिला है।
दो दिन के भीतर पैसा मिलेगा। गैप फिलिंग के लिए 4 करोड़ देगा शासन
मानव वन्य जीव संघर्ष निधि नियमावली को मंजूरी
-मानव वन्य जीव संघर्ष वितरण, आयुष्मान और आर्थिक लाभ साथ मिलेंगे।
-पालतू जानवर के मारे जाने की पुष्टि ग्राम प्रधान और वन अधिकारी करेंगे तो माना जाएगा।
-उत्तराखंड मानव वन्य जीव संघर्ष निधि नियमावली को मंजूरी। दो करोड़ का फंड।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24669

एक साल में जीपीएफ में पांच लाख तक ही जमा कर पाएंगे
-सिविल न्यायालय विकासनगर 358 वर्ग मीटर भूमि एक रुपए की दर पर दी गई।
-उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग की नियमावली में सीएस डीएस तकनीशियन को ओटी में डिग्री या डिप्लोमा होने पर भी चयन हो सकेगा
-औषधि नियंत्रण विभाग में उप औषधि नियंत्रक का पद सृजित करने को मंजूरी
-एक साल में जीपीएफ में पांच लाख तक ही जमा कर पाएंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24596

उच्च शिक्षा विभाग पांच मेधावियों को देगा खास तोहफा
-अधीनस्थ लेखा परीक्षा संवर्ग सेवा नियमावली में संशोधन।
-कौशल विकास विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आने वाले अभ्यर्थियों को भोजन और ठहरने की व्यवस्था सरकार करेगी।
-उच्च शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले पांच मेधावी छात्रों का चयन करके यूनाइटेड किंगडम में पढ़ने की व्यवस्था होगी।
-हरिद्वार के सिडकुल में हेलीपोर्ट बनाने के लिए जमीन पर निर्णय के लिए सीएम को अधिकृत किया गया। 8092 वर्ग मीटर जमीन का है प्रस्ताव

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24618

एमएसएमई : यूके इस्पाइस सोसाइटी में 17 पद सर्जन को मंजूरी
-न्यायिक उच्चतर सेवा नियमावली में जो भी सिलेबस होगा। हाई कोर्ट प्रस्तावित करेगा। सरकार उसे स्वीकार करेगी।
-नियामक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी।
-पशु सेवा केंद्र चौरा मेहता को पशु चिकित्सालय में बदलने, 4 पद सृजन को मंजूरी।
-वीर चक्र, कीर्ति चक्र आदि को निशुल्क सेवा के बजट की व्यवस्था परिवहन निगम ही करेगा।
-जल जीवन मिशन की सुचारू संचालन के लिए सारा और स्किल विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।
-उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नगर पालिका के तहत सेवानिवृत्ति नियमावली में संशोधन। 2007 से छूटे हुए लोगों को भी पेंशन पर मुहर।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24663

मलिन बस्तियों को राहत
-विशेष प्राविधान संशोधन अध्यादेश को मंजूरी। सरकार मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश लाएगी। पहले 6 साल थे, उसे अब 3 साल बढ़ा दिया गया है।
-मलिन बस्तियों को राहत
-सरफेस वाटर में शुल्क की पूर्व में व्यवस्था थी। गैर कृषि कार्यों के लिए भूजल और स्प्रिंग जल पर दरें लागू। एक दिसम्बर को लागू होंगी।
-वाटर टैक्स लगेगा। एसओपी भी बनेगी।
-टेक्निकल एजुकेशन : पुस्तकालयों के अर्हता में बदलाव।
-मुख्यमंत्री निशुल्क गैस रिफिल योजना के अवधि तीन साल बढ़ाई।
-लकड़ी की प्रजातियों की दरों के लिए आईआईएम काशीपुर अध्ययन करेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24586

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]