पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मेले का किया शुभारंभ।
खटीमा– पूर्व राज्यपाल,पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांगों के सहायतार्थ आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ किया।
खटीमा भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांगों की सहायतार्थ तराई बीज निगम के मैदान में दीपावली मेले का आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सीमान्त खटीमा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक संगठनों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांग सहायतार्थ आयोजित तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए भी इंतजाम किए गए है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
तराई बीज निगम के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मेले के शुभारंभ करते हुए पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा भारत विकास परिषद 7 वर्षों से अधिक समय से भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बचाने की दिशा में काम कर रहा है और इस परिषद में शामिल लोग संपन्न और समर्थवान है ऐसे में लोगों को समाज को एकजुट करने और अपनी संस्कृति के संरक्षक और सम्वर्द्धन के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। जो बेहद ही सराहनीय कार्य है। संस्कृत के विकास और प्रचार प्रचार के लिए भारत विकास परिषद बधाई का पात्र है इस दौरान कोई पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रमों का आनंद भी लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस मौके पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील खेड़ा ,रमेश चंद जोशी ,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा , किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ,मंडी चेयरमैन नन्दन सिंह खड़ायत, वरुण अग्रवाल , नीरज वर्मा , मुकेश गुप्ता , संतोष अग्रवाल ,भुवन उप्रेती, स्वाति अग्रवाल , सुनील रैदानी , दीपक बत्रा , हरीश शर्मा , मनोज गुलाटी, हरीश जोशी, जीवन धामी , सतीश गोयल , अचल शर्मा, विक्रम गुलाटी ,अमित सक्सेना किशोर जोशी ,अचल शर्मा ,अंजू देवी, नीरज रस्तोगी, सतीश चंद्र गुप्ता, नीरज खन्ना, कमल कपूर, विष्णु शर्मा, गोविंद मेहता, गुड्डू टमटा, किशन सिंह बिष्ट, विमला बिष्ट, अंजू देवी रेनू भंडारी, विमला मुडेंला आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa