Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा-वन राजी जनजाति समूह के व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन।

खटीमा-वन राजी जनजाति समूह के व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन।

खटीमा। वन राजी जनजाति समूह के व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से वनराजी बस्ती चकरपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।

बहुउद्देशीय शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने वन रावत समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने की अपील की। शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथी विभाग, एलोपैथिक विभाग, उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, श्रम विभाग, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, उधम सिंह नगर दूध उत्पादन विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व, पुलिस , बाल विकास विभाग आदि के स्टाल लगाए गए थे। शिविर में आधार कार्ड भी बनाए गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

रिसर्च’ सोसाइटी फार स्टडी ऑफ डाइबिटीज इन इंडिया  का दो दिवसीय सेमिनार का समापन,प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस आफ क्लीनिक डाइबिटीज पुस्तक का विमोचन।देश भर के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने किया प्रतिभाग।

विधिक प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार पाठक ने निर्देशित किया है कि पीएलवी वहां की जनता की समस्याओं को हल करवाने में मदद करे। ग्राम प्रधान पूनम देवी एवं ग्रामीणों ने शिविर में मुख्य हाईवे से वन रावत बस्ती तक लगभग 200 मीटर टाइल्स रोड एवं बिजली लगाने की मांग रखते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सीमान्त खटीमा में कच्ची शराब ????का कारोबार चरम पर गांव गांव में हो रही होम डिलीवरी, आबकारी विभाग मौन ????????तो आखिर✍️ जिम्मेदार कौन ?

इस दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी गणेश सिंह महर, नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी, कृषि अधिकारी निधिराज चौहान, विमल कुमार, यामिनी सनवाल, आशा बिष्ट, गंगा जोशी, चंद्रकला, डॉ. वीपी सिंह, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, गोदावरी खर्कवाल, डॉ. संदीप कुमार ,सुरजीत कौर, मीना यादव, ज्योति भट्ट, लाल सिंह, आरबी सिंह, आशा रानी, कमला गोस्वामी, पिंकी राणा, गीता शर्मा, भगवती राणा, ठग्गू देवी, प्रीती राणा आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

दुस्साहस–खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द, वाहन सीज कार्यवाही से भड़के खनन माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी पर किया पथराव,चालक ने गाड़ी दौड़ाकर उनकी बचायी जान।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

हरिद्वार- धर्मनगरी के क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री धामी की बल्लेबाजी, विधायक की बॉल पर मारा शॉट,हरिद्वार को दी ये सौगातें, देवभूमि के साथ ही ’’खेल प्रतिभाओं की भूमि’’ के नाम से पहचाना जाएगा उत्तराखण्ड:सीएम।