Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

बड़ी खबर :-2 साल से फरार ,18 धोखाधड़ी व ठगी के मुकदमें में वांछित, जेकेवी मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

बड़ी खबर :-2 साल से फरार ,18 धोखाधड़ी व ठगी के मुकदमें में वांछित, जेकेवी मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

 

जेकेवी मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

, सोसायटी में निवेश के नाम पर रकम दुगनी करने का झांसा देकर की थी करोड़ो की ठगी।

???? एसएसपी, एसटीएफ की शातिर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में “अर्द्ध शतकीय पारी”। शातिर अन्तर्राज्यीय ठग को गाजीपुर, लखनऊ से किया गिरफ्तार।

????2 वर्ष से फरार चल रहा था था ईनामी अपराधी, जिस उ0प्र0 व उत्तराखण्ड में कुल 18 धोखाधड़ी व ठगी के मुकदमें दर्ज थे।


शातिर व इनामी अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के “ऑपरेशन प्रहार” के तहत उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एक और बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा खतरनाक शातिर व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अब तक “51 शातिर व खतरनाक इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एसटीएफ द्वारा की जा चुकी है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप कल दिनाँक 20-10-23 को सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे द्वारा गठित टीम द्वारा थाना खटीमा, जनपद ऊधम सिंह नगर से एफ0आई0आर0 नं0 329/2021 धारा 420,409,467,468, 120बी भा0द0वि0 व 3 UPID Act तथा थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल एफ0आई0आर0 नं0 213/2022 धारा 420,406,120बी भा0द0वि0 व 3 UPID Act में वांछित 25000 रु.के ईनामी अपराधी विकास नाथ त्रिपाठी पुत्र श्री भरत त्रिपाठी निवासी ग्राम बोझिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच(उत्तर प्रदेश) को गाजीपुर,लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Dev Raturi: वेटर की नौकरी से होटल इंडस्ट्री के सरताज ,चीनी सिनेमा के दिग्गज स्टार,भारत से चीन गए दारिका प्रसाद से बने देव रतूडी की कहानी।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल हमारी टीम के द्वारा एक शातिर अन्तर्राज्यीय ठग को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर उत्तराखण्ड और यूपी में धोखाधड़ी व ठगी के करीब 18 मुकदमें दर्ज हैं। यह एक तरह का आर्गेनाइज क्राइम था जिसमें इसके द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर, एक जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव नामक सोसाइटी बनाकर , उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार में अपनी ब्रांच खोलकर लोगों से भिन्न-भिन्न स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन किया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

राष्ट्रीय फलक पर राजीव नवोदय की छात्रा अर्शदीप ने किया खटीमा का नाम रौशन, विज्ञान शिक्षक निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में विकसित किया  प्रोटोटाइप ‘इंप्रूव्ड ड्रम फॉर स्टोरिंग ग्रेन एट’।

उपरोक्त समिति की खटीमा तथा हल्द्वानी में भी ब्रांच थी जिसमें खटीमा में लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख तथा हल्द्वानी में करीब 90 लाख रु0 का गबन अभियुक्तगणों द्वारा किया गया था। अभियुक्त विकास नाथ त्रिपाठी उपरोक्त सोसाइटी में डायरेक्टर के पद पर था। अभियुक्त विकास नाथ त्रिपाठी थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में मुकदमा अपराध संख्या 329/ 2021 धारा 420,409,467,468,120 बी व 3 UPID Act तथा थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल के एफ0आई0आर0 नं0 213/2022 धारा 420,406,120बी भा0द0वि0 व 3 UPID Act के तहत पंजीकृत उपरोक्त अभियोगों में वांछित था तथा लम्बे समय से फरार चल रहा था, इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 25 अगस्त 2023 को 25000 रु0 का ईनाम घोषित किया था, करीब 2 वर्ष के बाद कल शाम गाजीपुर लखनऊ के एक होटल से इसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसे देर रात्रि थाना खटीमा में टीम द्वारा दाखिल किया गया है। इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी हमारी टीमें कार्य कर रही हैं शीघ्र ही आगे और भी गिरफ्तारियाँ की जायेंगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा- बैंक परिसर में किसान का थैला काटकर शातिर महिला ने उड़ाए पचास हजार, सीसीटीवी कैमरे हुई कैद।????????देखिये वीडियो

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि सोसायटी के निदेशक, अधिकारी, कर्मी अशिक्षित, गरीब, बेरोजगारों को कम समय में रकम दोगुनी करने का झांसा देते थे। इस बाबत उनका सोसायटी में खाता खुलवाया जाता और रकम जमा कराई जाती। बाद में बैंक खातों के जरिये जमा रकम को सोसायटी के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता था। वहां से रकम का गबन हो जाता था। अभी तक की जाँच-पड़ताल से 02 करोड़ से ज्यादा का गबन सामने आया है। वहीं अन्य राज्यों की शाखाओं का गबन मिलाकर घोटाला कई करोड़ों तक पहुंच सकता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

आतंक का पर्याय बन चुके खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग अब ले रहा है। हनी ट्रैप पद्धति का सहारा

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विकास नाथ त्रिपाठी पुत्र श्री भरत त्रिपाठी निवासी ग्राम बोझिया पोस्ट लोहियानगर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच(उत्तर प्रदेश) वर्तमान पता- 20 A मानस विहार, विंध्यवासिनी होटल के निकट कुर्मांचल नगर लखनऊ(उत्तर प्रदेश) उम्र 38 वर्ष।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की बडी कार्यवाही, ,देश के विभिन्न राज्यों में  दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश आदि में करीब 44 स्थानों  02 वर्षों में लगभग 07 करोड रू0 हुई थी सप्लाई।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
(1) FIR 329/21 धारा 420,409,467,468 भा0द0वि0 व 03 यू0पी0आई0डी0 एक्ट कोतवाली खटीमा जनपद-ऊधम सिंह नगर
(2) FIR 213/22 धारा 420 भा0द0वि0 थाना हल्द्वानी जनपद-नैनीताल
(3) FIR NO. 187/2022 धारा 420,406,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,बरेली(उत्तर प्रदेश)
(4) FIR NO. 220/2021 धारा 420,406 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ,सिद्दार्थ नगर(उत्तर प्रदेश)
(5) FIR NO. 222/2022 धारा 420,406,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,बरेली(उत्तर प्रदेश)
(6) FIR NO. 223/2022 धारा 420,406,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,बरेली(उत्तर प्रदेश)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

बड़ी खबर:-उत्तराखण्ड एसटीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वांइट ऑप्रेशन, जम्मू कश्मीर में पकड़े गए कुख्यात अपराधियों का उत्तराखंड कनेक्शन,STF ने उधमसिंह नगर से किया दो को गिरफ्तार।

(7) FIR NO. 232/2022 धारा 420,406,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,बरेली(उत्तर प्रदेश)
(8) FIR NO. 339/2020 धारा 420,406 भा0द0वि0 थाना छावनी,बस्ती(उत्तर प्रदेश)
(9) FIR NO. 405/2021 धारा 420,406,506 भा0द0वि0 कोतवाली नगर,एटा(उत्तर प्रदेश)
(10) FIR NO. 415/2022 धारा 419,420,406,467,468,471 भा0द0वि0 थाना-किला,जनपद-बरेली(उत्तर प्रदेश)
(11) FIR NO. 416/2022 धारा 419,420,406,467,468,471 भा0द0वि0 थाना किला,जनपद-बरेली(उत्तर प्रदेश)
(12) FIR NO. 417/2022 धारा 419,420,406,467,468,471 भा0द0वि0 थाना किला,जनपद-बरेली(उत्तर प्रदेश)
(13) FIR NO. 418/2022 धारा 419,420,406,467,468,471 भा0द0वि0 थाना किला,जनपद-बरेली(उत्तर प्रदेश)

(14) FIR NO. 420/2022 धारा 419,420,406,467,468,471 भा0द0वि0 थाना किला,जनपद-बरेली(उत्तर प्रदेश)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

होर्डिंग, पोस्टर लगाने में अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को लेकर बीजेपी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश।????????@ सुनिए। ???????? क्यों दे डाली चेतावनी “

(15) FIR NO. 494/2022 धारा 420,406,352,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जनपद-बरेली(उत्तर प्रदेश)
(16) FIR NO. 505/2021 धारा 420,406भा0द0वि0 थाना गजरौला,जनपद-अमरोहा(उत्तर प्रदेश)
(17) FIR NO. 682/2022 धारा 420,406,504,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर,जनपद-एटा(उत्तर प्रदेश)
(18) FIR NO. 849/2019 धारा 420,406,467,468,471,323,504,506,120’B’ भा0द0वि0 थाना थाना-हरिपर्वत,नगर(कमिश्नरेट आगरा)

गिरफ्तार करने वाली टीम- एसटीएफ कुमाऊं यूनिट
1. उ0नि0 चेतन रावत       2. उ0नि0 नवीन जोशी
3.अ0उ0नि0 प्रकाश भगत     4. हे0का0 रियाज अख्तर
5. हे0का0 सुरेंद्र कनवाल      6. का0 मोहित वर्मा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

दिल्ली सरकार ने एक नवंबर से उत्तराखंड की 400 बसों को दिल्ली में नो एंट्री..त्यौहारी सीजन में उत्तराखंड परिवहन के सामने आया बड़ा संकट।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 वीं गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 की अंड़र 14 एवं अंड़र-19 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की कबड्डी टीम ने जीते दो स्वर्ण पदक, नोजगे की कबड्डी टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।

मदरसे में बच्चियों को पोर्न फिल्म दिखाकर अश्लील हरकत मामले में गरमाया माहौल,आरोपी  मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक के घर पर हुआ हमला, फायरिंग में 7 लोग घायल,भारी फोर्स तैनात, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।