खटीमा- बैंक परिसर में किसान का थैला काटकर शातिर महिला ने उड़ाए पचास हजार, सीसीटीवी कैमरे हुई कैद।????????देखिये वीडियो
खटीमा। बैंक में किसान का थैला काटकर उचक्कों ने पचास हजार रूपये निकाल लिए और फरार हो गए। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। जिसमें दो महिलाएं थैला काटती दिख रही है। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की मांग की है।
चंदेली निवासी सरदूल सिंह पुत्र बंता सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने खेतों में खाद डालने के लिए कोआपरेटिव सोसायटी से 97 हजार रूपये का ॠण लिया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जिसे लौटाने के लिए उसने सोमवार की दोपहर सितारगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपने बचत खाते से 75 हजार रूपये निकाले, जिसे उसने अपने थैले में रख दिए। किसान ने बताया कि इससे पहले उसने आढ़ती से 31500 रूपये लिए थे, जिसे भी उसने थैले में रखे थे। बैंक से रूपये निकालकर वह पासबुक में एंट्री कराने लगा। इसी बीच बैंक में ही उचक्कों ने उसका थैला काटकर 50 हजार रूपये निकाल लिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इसका पता चलने पर उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना तत्काल बैंक अधिकारियों को दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पूरी घटना कैद हुई है। जिसमें दो महिलाएं घटना को अंजाम देती दिखाई दे रही है। पीड़ित किसान ने पुलिस से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर रूपये वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने के साथ ही महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
![uttarakhandlive24](https://secure.gravatar.com/avatar/ebbea0f191a5bf7d83b62a520ddad13d?s=96&r=g&d=https://uttarakhandlive24.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa