उत्तराखंड आंदोलनकारी समिति व अधिवक्ता एसोसिएशन ने अधिवक्ता छत्तर सिंह सैल्ला की आकस्मिक मृत्यु होने पर शोक सभा कर आर्थिक सहायता को मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
खटीमा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कल्याण समिति ने सड़क दुर्घटना में राज्य आंदोलनकारी एवं अधिवक्ता एसोसिशन सचिव छत्तर सिंह सैल्ला की आकस्मिक मृत्यु होने पर शोक व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य आंदोलनकारी को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
सोमवार को राज्य आंदोलनकारी कल्याण समिति ने राज्य आंदोलनकारी एवं अधिवक्ता एसोसिएशन सचित छत्तर सिंह सैल्ला की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
शोक सभा के बाद समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर इस दुख की घड़ी में मृतक राज्य आंदोलनकारी छत्तर सिंह सैल्ला के परिवार को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान समिति अध्यक्ष एमसी भट्ट, विक्रम सिंह धामी, त्रिलोक सिंह जेठी, राजेश कुमार रस्तोगी, हरीश चंद्र सुयाल, अर्जुन सिंह चौहान चंद्र कुमार पाल, चंद्रशेखर ओली आदि मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा। अधिवक्ता एसोसिएशन ने सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता एसोसिएशन सचिव छत्तर सिंह सैल्ला के निधन पर बार भवन में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट को मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज प्रकाश सिंह राणा, मनोज तिवारी, रामबचन, इलियास सिद्दीकी, अमरनाथ मेहता, केडी पांडे, चंदन सिंह, नईम रिजवी, शहनावज सिद्दीकी, महेश चन्द्र, प्रवेश कुमार, कुमार, अमित अग्रवाल, अदिति, केडी भट्ट, , कविंद्र कफलिया, भरत पांडे, इकबाल अहमद, मोहम्मद जफर, पीसी पंत, एमसी भट्ट, त्रिलोक सिंह, विक्रम सिंह धामी, जगदीश दिगारी, शमशेर प्रसाद, अवधेश मौर्य, सुरेश मौर्य आदि मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa