राज्य स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया स्वागत।
खटीमा लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान किया। आपको बता दें कि बीते दिनों जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद खटीमा हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल के छात्र मोहसिन रजा पुत्र हाकिम अली तथा खटीमा आदर्श भारती स्कूल के छात्र नादिर रजा पुत्र मरहूम मोईन खान का राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु चयन कर लिया गया था। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर चयनित दोनों बच्चों को फूल माला पहनकर, मिष्ठान खिलाकर तथा शील्ड देकर स्वागत सम्मान करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित बच्चों ने अपने इस कामयाबी का श्रेय बॉक्सिंग कोच कुनाल तथा ललित पांडे के साथ ही अपने माता-पिता को दिया है। इस अवसर पर उपस्थित बॉक्सिंग कोच कुनाल ने राज्य स्तर पर चयनित बच्चों के सम्मान तथा हौसला अफजाई मे आयोजित कार्यक्रम हेतु भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का आभार व्यक्त करते हुए चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने कहा कि यह बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पिथौरागढ़ में प्रतिभाग करेंगे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि खटीमा से निकलने वाली खेल के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और एक बेहतर प्लेटफार्म देने हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने खटीमा के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री से मिलकर सहयोग की बात भी कही। जोशी ने कहा कि खटीमा के पिछड़े क्षेत्र से खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर उन्होंने चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया। इस दौरान मदरसा रहमानिया व जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान, 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य तारिक मलिक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुस्तकीम मलिक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनवार मलिक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष, जावेद रजा, हाफिज्जुर रहमान, एजाज मंसूरी, अब्दुल शकूर, राजू कुरैशी, जफर खान, नायाब हुसैन, तेहजीम, हाकीम अली, मोहम्मद अहमद, मोहसिन खान तथा आमिर अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa