इनवेस्टर्स समिट में निवेश जुटाने को लेकर 15 अक्तूबर से मुख्यमंत्री धामी व प्रतिनिधिमंडल का दुबई दौरा,
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्तूबर को दुबई और 17 अक्तूबर को दुबई ,सयुंक्त अरब अमीरात, आबूधाबी में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से अलग-अलग बैठकें करेगा।
मुख्यमंत्री धामी 15 अक्तूबर को इनवेस्टर्स समिट में निवेश जुटाने के लिए आबूधाबी,दुबई ,संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाएंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री धामी का अरब देश से रियल एस्टेट, आतिथ्य, लॉजिस्टिक हब और फेसिलिटी मैनेजमेंट सेक्टर के लिए निवेश जुटाने का इरादा है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इनवेस्टर्स समिट आयोजन की तैयारी कर रही अफसरों की टीम ने कुछ निवेशकों से संपर्क भी साधा और कुछ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संपर्क कर रही है। इस पूरे आयोजन के समन्वयक मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्तूबर को दुबई और 17 अक्तूबर को आबूधाबी में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से अलग-अलग बैठकें करेगा।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद राज्य सरकार ने हैदराबाद में 30 अक्तूबर को प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया है। अब 26 अक्तूबर को चेन्नई, 28 को बंगलुरू, दो नवंबर को अहमदाबाद और चार नवंबर को मुंबई में रोड शो होंगे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
उत्तराखण्ड सरकार निवेशकों के साथ बेशक एमओयू कर रही है, लेकिन निवेश करने की अनुमति निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप ही करने दी जाएगी। मसलन, भूमि और निविदा संबंधी शर्तों का सभी को पालन करना होगा। सरकार ने बेशक 2.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है, लेकिन वह लक्ष्य पूरा करने के लिए एमओयू नहीं करेगी।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Please- subscribe-Like and share
???? *UTTARAKHAND LIVE 24* ????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa