थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कुमाऊं रैजिमेंटल सेंटर के सोमनाथ ग्राउंड में नागा रैजिमेंट की तीसरी बटालियन को ‘राष्ट्रपति का मानक’ निशान प्रदान किया।
रानीखेत में सेना के सोमनाथ मैदान में KUMON REGIMENT CENTER के द्वारा आयोजित हुई कलर प्रजेंटेशन परेड। थल सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने 3 नागा को राष्ट्रपति द्वारा दिया निशान सोपा।सेना प्रमुख ने संचालन, प्रशिक्षण और खेल सहित सैन्य गतिविधियों में नागा रेजिमेंट की समृद्ध परंपराओं की सराहना की
रानीखेत ( अल्मोड़ा) भारत के थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रानीखेत के कुमाऊं रैजिमेंटल सेंटर में नागा रैजिमेंट की तीसरी बटालियन को प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रपति का मानक’ निशान प्रदान किया। उन्होंने ‘हर काम देश के नाम’ के नारे के साथ परेड की सलामी ली। पर्यटन नगरी रानीखेत में सेना के सोमनाथ मैदान में KUMON REGIMENT CENTER द्वारा एक प्रभावशाली ‘प्रेसीडेंट कलर प्रेजेंटेशन परेड’ का आयोजन किया गया था। ‘हर काम देश के नाम’ के नारे के साथ परेड मार्च निकाली गई। परेड की समीक्षा करने के बाद सेना प्रमुख ने संचालन, प्रशिक्षण और खेल सहित सैन्य गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में नागा रेजिमेंट की समृद्ध परंपराओं की सराहना की।कार्यक्रम में 3 नागा बटालियन को निशान भेंट किया गया। इससे पूर्व निशान को , पंडित व पादरी द्वारा मंत्रोच्चार से पवित्र किया गया।
देहरादून के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ले.कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना प्रमुख ने कम समय में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए नवगठित यूनिट की सराहना की और सभी रैंकों को गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। कलर प्रेजेंटेशन परेड में लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.कलिता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी कमान, और कुमाऊं व नागा रेजिमेंट और कुमाऊं स्काउट्स के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस.राजा सुब्रमणि, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान के अलावा बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत्त फौजी उपस्थित रहे। सेना प्रमुख ने नागा रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को राष्ट्रपति मानक ध्वज प्रदान किया।इस अवसर पर इनके साथ ले० जनरल आर पी कविता, ईस्टर्न आर्मी कमांडर एवं ले०जनरल एन एस राजासुब्रामनी सेन्ट्रल आर्मी कमांडर भी थे।
( वरिष्ठ पत्रकार कमल जागती )
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa