World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त स्ट्राइक, अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त 

अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त स्ट्राइक, अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त

जनपद ऊधमसिंह नगर के एक बड़े आर्म्स डीलर को गिरफ्तार जो उत्तराखण्ड समेत समूचे उ0प्र0 में करता था अवैध असलाहों की तस्करी, 05 वर्ष पूर्व भी 3 बन्दूक , 22 नाल व कई अर्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था।

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद( 02 देशी शार्टगन / पौनिया, 03 तंमचे)। उत्तराखण्ड-यूपी की सीमा से लगे कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ बनाता था अवैध असलहे।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ  आयुष अग्रवाल द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे द्वारा गठित एसटीएफ व थाना गदरपुर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल शाम थाना गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहालपुर के एक घर से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद करते हुए एक आर्म्स डीलर वचन सिंह पुत्र हजुर सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध कल रात्रि थाना गदरपुर में धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ  आयुष अग्रवाल पिछले कई दिनों से इस ऑपरेशन की स्वयं निगरानी कर रहे थे और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा क्षेत्र का बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर बनबसा निवासी सूरज चंद हत्याकांड मामले में शामिल छह दोषियों को उम्रकैद।

गिरफ्तार तस्कर तस्कर वचन सिंह जो कि इन अवैध हथियारों को बनाने तथा मरम्मत का कार्य भी करता है पिछले करीब 20 वर्षों से अवैध हथियारों के काले कारोबार में लगा था, की सूचना एसटीएफ को मिली थी तब से एसटीएफ की एक टीम इसके ठिकानों में नजर रख रही थी। कल टीम को गोपनीय इनपुट मिला था कि वचन सिंह के घर में हथियारों की बड़ी खेप आयी है जिसपर टीम द्वारा उसके घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी तो घर के अन्दर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए तथा घर में मौजूद वचन सिंह को गिरफ्तार किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जबरदस्त स्ट्राइक 521 ग्राम  स्मैक के साथ, 03 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है वह उ0प्र0 , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है, वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में, जो कि उ0प्र0 में स्थित हैं वहाँ असलहों को बनाते आ रहे हैं। उनके बने असहलों की उ0प्र0 में बहुत डिमांड है। इसके द्वारा अब तक करीब 1000 अवैध बन्दूकों व तंमचों की तस्करी उ0प्र0 व उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी रविन्द्र सिंह बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Dev Raturi: वेटर की नौकरी से होटल इंडस्ट्री के सरताज ,चीनी सिनेमा के दिग्गज स्टार,भारत से चीन गए दारिका प्रसाद से बने देव रतूडी की कहानी।

एसएसपी एसटीएफ  आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया आर्म्स डीलर वचन सिंह कई वर्षों से अवैध हथियारों धन्धे में लिप्त था उसके ऊपर वर्ष 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज है। यह वैपन सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है। हमारी टीम पिछले कई दिनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी कल शाम टीम को एक सॉलिड टिप मिली थी कि वचन सिंह के घर पर हथियारों की बड़ी कन्साइंमेंट आयी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

मौत के साये सफर करने को मजबुर राहगीर,????गुलदार ????के हमले से बचने के लिये यहाँ वन विभाग करा रहा है रास्ट्रीय राजमार्ग पर कानबाई में आगे का सफर ।???????? देखिए वीडियो!

इसपर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑप्रेशन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी। इसकी पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्यवाही करेगी, गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना गदरपुर , जनपद ऊधम सिंह नगर में आर्म्स एक्ट की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा:-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तमंचे के साथ पोस्ट डालना नेताजी को पड़ा भारी,रौब गांठने के शौक ने पहुचाया सलाखों के पीछे।????????देखिये वायरल वीडियो

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-
वचन सिंह पुत्र हुजूर सिंह निवासी ग्राम कुशालपुर थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 48 वर्ष।

*बरामद माल का विवरण-*
02 देसी पोनिया 12 बोर
02 तमंचे 315 बोर
01 देसी तमंचा 12 बोर

अपराधिक रिकॉर्ड-
1. मु0अ0सं0 136/2018, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट, थाना केलाखेड़ा, जनपद उधम सिंह नगर।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा- न्यायालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने पत्नी योगिता पाण्डेय पुत्री प्रकाश पाण्डेय निवासी आमबाग,टनकपुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
1. निरीक्षक एमपी सिंह  ,2.उ0नि0 के0जी0मठपाल
3.उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी  ,4.अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
5.मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट , 6.मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
7.मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह  ,8.मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
9.आरक्षी मोहित वर्मा  ,  10.आरक्षी गुरवंत सिंह
11. मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल (सर्विंलांस)

थाना गदरपुर पुलिस टीम-
1.उ0नि0 महेश चन्द्र  2.आरक्षी संजीव कुमार।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा यूट्यूब वीडियो को लाईक व सबस्क्राइब से पैसे कमाने का लालच देकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना