खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क, खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना
खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही खटीमा के डॉक्टर प्रदीप सिंह बड़वाल की पत्नी रूमाना नकवी बड़वाल ने अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ सितारगंज रोड स्थित भूड़ में फीता काटकर अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। वहीं चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होते ही नकवी का चुनाव प्रचार तीव्र हो गया है। अध्यक्ष प्रत्याशी नकवी ने अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ डोर टू डोर घूम कर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में भारी जोश व उत्साह देखा गया साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाए तथा रुमाना नकवी को जीताने की अपील की। इस दौरान डॉक्टर प्रदीप सिंह बड़वाल, फरियाद, दानिश तिरमिजी, इमरान, जावेद, अफजल, शोबिया, डॉक्टर दाबर, कौशल्या, शांति देवी, प्रमोद, इरफाना नकवी, जाहिद अजरी, जवि तथा रेशमा आदि उपस्थित रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa