नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी को लिया पुलिस हिरासत,दुष्कर्म पीड़िता खिलाड़ी से मिलीं खेल मंत्री, आरोपी कोच की नौकरी खत्म, सर्टिफिकेट भी होगा वापस।
रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। जिसके लिए तैयारी चल रही है। इस बीच एक महिला खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। कोच से भी पूछताछ शुरू कर दी गई। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। जिसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वहीं रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिक महिला खिलाड़ी थाने पहुंची और उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कोच ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने खिलाड़ी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह अक्षम घटना है और आरोपी कोच ने अपने पेशे को कलंकित किया है। कहा, तत्काल प्रभाव से आरोपी कोच की संविदा नियुक्ति खत्म कर दी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
हरिद्वार के रोशनाबाद में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी कोच की सेवा समाप्त कर दी गई है। इतना ही नहीं उसे जारी सर्टिफिकेट भी निरस्त कराने की अनुशंसा की गई है। सोमवार देर शाम खेल मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार पहुंचीं। उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कहा, यह अक्षम घटना है और आरोपी कोच ने अपने पेशे को कलंकित किया है। कहा, तत्काल प्रभाव से आरोपी कोच की संविदा नियुक्ति खत्म कर दी गई है। इसके अलावा विभाग प्राधिकरण को एक पत्र भेजकर आरोपी कोच को कई संस्था से जारी कोचिंग सर्टिफिकेट आदि भी निरस्त करने का अनुरोध किया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कहा, आरोपी के खिलाफ एक सार्वजनिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिससे भविष्य में देश में कहीं भी उसे बतौर कोच काम न मिल सके। खेल मंत्री ने मामले की जांच कर रही पुलिस टीम से फॉरेंसिक व अन्य सभी तरह के साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के खिलाफ मजबूत केस तैयार करने के निर्देश भी दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कहा, देवभूमि में इस तरह के जघन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी और पीड़िता को न्याय दिलाने का भी आश्वासन परिजनों को दिया। कहा, जीरो टॉलरेंस के साथ उत्तराखंड खेल मंत्रालय और सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आरोपी कोच अरेस्ट
हरिद्वार के जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग के मुताबिक यह बेहद गंभीर मामला है. इस घटना के बाद महिला खिलाडियों की सुरक्षा के लिए शासन से बातचीत की जा रही है. वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि सिडकुल थाने में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता (महिला हाकी खिलाड़ी) का मेडिकल भी कराया गया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया है.
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa