World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खटीमा की हिमांशी राणा ,रिद्धी गुप्ता दो बाल वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग।

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खटीमा की हिमांशी राणा ,रिद्धी गुप्ता दो बाल वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग।

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भोपाल दिनांक 3 से 6 जनवरी, 2025 तक भोपाल में संपन्न- खटीमा से दो बाल वैज्ञानिक सम्मलित

खटीमा, ( उधम सिंह नगर ) एनसीएसटीसी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रति वर्ष होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खटीमा ब्लॉक के दो बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इस विज्ञान कांग्रेस में चयनित होने वाले बाल वैज्ञानिक अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। कोविड के कारण पांच वर्ष बाद यह आयोजन हो रहा है।


उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन के लिए राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) देहरादून नोडल संस्था है जिसमें राज्य भर से बाल वैज्ञानिक अपने बाल शोध प्रस्तुत करते हैं।
इस वर्ष 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 03 से 06 जनवरी, 2025 तक म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से रविन्द्र भवन, भोपाल में संपन्न हुआ।


इस राष्ट्रीय आयोजन में उत्तराखंड राज्य के 16 बाल वैज्ञानिकों के दल में ऊधम सिंह नगर से हिमांशी राणा (कक्षा 11, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय खटीमा) तथा रिद्धी गुप्ता (कक्षा11, एस एम एस दत्ता मेमो० नोसगे पब्लिक स्कूल चारूबेटा) ने डॉ जगबीर असवाल (राज्य समन्वयक), निर्मल कुमार न्योलिया, नरेंद्र रावत, राजेन्द्र सुंदरियाल, नवीन पंत, मनीषा कपिल तथा रश्मि परमार के निर्देशन में प्रतिभाग किया।


हिमांशी ने निर्मल न्योलिया के मार्गदर्शन में ‘पहेनियां गाँव में कोरोना के प्रभाव का थारू संस्कृति व पारिस्थितिकी की दृष्टि से अध्ययन’ तथा रिद्धि ने अमन अग्रवाल के मार्गदर्शन में ‘चावल के मंड से क्रीम’ विषय पर शोध परियोजना पर कार्य किया था। यूकॉस्ट के महानिदेशक ने प्रतिभाग कर रहे बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी गई साथ ही कहा कि परिषद राज्य में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।


इस आयोजन में देश के समस्त प्रदेशों से 700 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षकों के साथ ही गल्फ कॉपरेटिव कांउसिल के देश (बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान, कतर एवं सउदी अरब) के विद्यार्थी भी भाग लिए। “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न् विषयों पर तकनीकी सत्र व कार्यशालाएं आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों एवं छात्रों के मध्य प्रतिदिन फेस टू फेस संवाद भी आयोजित हुए।


इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेश एवं विदेश से आये विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ विभिन्न कार्यशालाओं एवं वैज्ञानिक गतिविधियों से उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार के क्षेत्र में ज्ञानार्जन का मौका मिला।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत,जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा,  खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप, प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय, प्रिंसिपल आरिज अल्वी, जिला समन्वयक नरेंद्र रौतेला तथा मुख्य प्रसाशनिक सुदर्शन गहतोडी ने बाल वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभ कामनायें प्रेक्षित की।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना