Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

फर्जी एसओजी कर्मी बनकर पुलिस के नाम पर पीड़ित से वसूली, पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 50 हजार रूपए के साथ किया गिरफ्तार l

फर्जी एसओजी कर्मी बनकर पुलिस के नाम पर पीड़ित से वसूली, पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 50 हजार रूपए के साथ किया गिरफ्तार l

 

शिकायत पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, तत्काल दर्ज कराया मुकदमा lएनडीपीएस के मुकदमें से नाम हटाने के नाम पर किया गया ” एक्सटोर्शन

रुद्रपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों से 50 हजार रूपए बरामद l

यह खबर भी पढ़िये।????????

खटीमा सीमांत में नशेड़ियों को खुलेआम हो रही प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री, ड्रग्स विभाग है मौन, तो आख़िर जिम्मेदार कौन ? ????????    देखिए वीडियो

तहरीरी सूचना अकित कराई कि एक व्यक्ति जिसका नाम मोसिन पुत्र श्री नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना भैसिया जिला रामपुर जिसको स्मैक एन०डी०पी०एस के मामले में एसओजी पुलिसकर्मी रूद्रपुर ने पकड़ लिया था जिसने वादी के भान्जा अलमास पुत्र असलम खान निवासी अली नगर कोटा थाना बिलासपुर जिला रामपुर का धारा 29 एन०डी०पी०एक्ट के मामले में नाम दिया था।

यह खबर भी पढ़िये।????????

डिग्री कॉलेज की वनस्पति विज्ञान की महिला प्रोफेसर हुई लापता, पिता बेटी की गुमशुदगी लेकर पहूंचे कोतवाली,पढ़िए पूरी ख़बर।

जिसके बाद एक व्यक्ति जिसका नाम गुफरान जोकि अपने आप को रूद्रपुर एस०ओ०जी० का विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था जसने कहा कि अगर बचना चाहते हो तो मुझसे आकर मिलो वरना अलमास के साथ साथ घर के महिलाओ को भी जेल भेज दूंगा हमे धमकी दी हम काफी डर गये जिसके बाद गुफरान ने अपने साथी अलीम को वादी के भान्जे के घर पर भेजा उक्त अलीम के साथ वादी भी आया था । जिसने गुफरान से मिलवाया उक्त गुफरान ने 3 लाख की मांग करने लगा जिसने कहा कि में अलमास का नाम निकाल दूंगा व हमसे 2 लाख 20 हजार रूपये डरा धमकाकर ले लिऐ किन्तु हमें बाद में पता लगा कि उक्त गुफरान जोकि अपने आप को एस0ओ0जी विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था ने हमसे पुलिस की धमकी देकर 2 लाख 20 हजार रूपये हडप लिऐ है l

यह खबर भी पढ़िये।????????

माँ बाराही धाम में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल चली 7 मिनट।माँ बाराही के प्रांगण में मुख्यमंत्री धामी दे गए कई सौगाते ।????????????देखिए वीडियो

जब हमे सही बात पता चली तो हमने अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मागे तो अलीम और गुफरान हमे धमकी दी की जान से मार देगे य झूठे मुकदमा लगाकर पूरे परिवार को जेल भेजवा देगें मेरी पुलिस में काफी उपर तक पकड़ है। उक्त तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO.527/2023 धारा 384/420/506 IPC बनाम गुफरान व अलीम निवासीगण दरऊ किच्छा उधमसिहनगर पजीकृत किया गया।

यह खबर भी पढ़िये।????????????

भ्रष्टाचार की शिकायत पर मुख्यमंत्री धामी के निर्देश से कमिश्नर के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने खटीमा महाविद्यालय के चार कमरों को किया सील महाविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

अभियुक्त गुफरान अली पुत्र रियाजुन अली निवासी भूतबंगला रुद्रपुर उधमसिहनगर व अभियुक्त अलीम बेग पुत्र सलीन बेग को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गुफरान अली द्वारा 26500 रुपये बरामद हुये तथा अभियुक्त अलीम बेग से 22500 बरामद हुए ।

यह खबर भी पढ़िये।????????

छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर काट हंगामा, 3अध्यापकों को किया बर्खास्त 3 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष रूप से होगा सत्यापन