आईजी कुमायूं के निर्देश पर चंपावत-पिथौरागढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ कीमत की 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स की बरामद,बनबसा निवासी महिला तस्कर गिरफ्तार।

आईजी कुमायूं के निर्देश पर चंपावत-पिथौरागढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ कीमत की 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स की बरामद, बनबसा निवासी महिला तस्कर गिरफ्तार।

टनकपुर, 12 जुलाई 2025: ड्रग्स के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का बड़ा ऑपरेशन सामने आया है। आईजी कुमायूं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद की है। इस कार्रवाई में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

नेपाल सीमा के पास चला ऑपरेशन, महिला गिरफ्तार
टनकपुर के पास नेपाल सीमा से सटे शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को बैग के साथ नहर की ओर भागते देखा। महिला को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके बैग से दो पैकेट में कुल 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई। गिरफ्तार महिला की पहचान ईशा पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, चंपावत के रूप में हुई है।

कुशल नेतृत्व में की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई वन्दना वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, SOG प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व थाना बनबसा के एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा सुबह करीब 5:45 बजे की गई। ड्रग्स की पुष्टि ड्रग डिटेक्शन किट से की गई, और महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह एमडीएमए ड्रग्स उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली द्वारा पिथौरागढ़ से 27 जून को लाकर दिए गए थे। वर्तमान में दोनों आरोपी मुम्बई के एक एनडीपीएस केस में वांछित हैं। महिला पुलिस की सक्रियता के चलते इस ड्रग्स को नहर में फेंकने जा रही थी।

बरामदगी का विवरण

पहला पैकेट: 3.424 किलो (भूरा ढेलेदार पदार्थ)

दूसरा पैकेट: 2.263 किलो (सफेद दानेदार पदार्थ)

कुल बरामदगी: 5.688 किलो एमडीएमए

अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य: ₹102,384,000 (लगभग 10.23 करोड़ रुपये)

ड्रग फ्री देवभूमि की ओर कदम
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री उत्तराखंड” अभियान के तहत यह बड़ी सफलता है। वर्ष 2024 में चंपावत पुलिस ने 4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक और चरस जब्त की थी, जबकि वर्ष 2025 में अब तक लगभग 11 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हो चुकी हैं।

IG कुमायूं ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
इस बड़ी सफलता पर आईजी कुमायूं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को ₹20,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उन्होंने इस कार्रवाई को युवाओं के भविष्य को बचाने वाला कदम बताते हुए जन सहयोग की अपील भी की।

आगे की कार्रवाई

फरार आरोपियों राहुल कुमार और कुनाल कोहली की तलाश जारी।

ड्रग्स के स्रोत और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (विशेषकर नेपाल व नाइजीरियाई लिंक) की गहन जांच शुरू।

थल क्षेत्र में पहले पकड़ी गई ड्रग फैक्ट्री से भी जुड़े तारों की जांच।

पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आपके आसपास किसी गुप्त लैब, संदिग्ध व्यक्ति या रासायनिक गंध का अनुभव हो, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 100/112 या निकटतम थाना/चौकी पर सूचना दें।

नशे के खिलाफ चंपावत पुलिस का जीरो टॉलरेंस जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]